अपडेटेड 12 May 2024 at 13:21 IST
काशी के कोतवाल से आशीर्वाद, अस्सी घाट पर पूजा; वाराणसी में PM के नामांकन के लिए BJP का मेगा प्लान
पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर सबसे पहले सुबह 10 बजे वो अस्सी घाट जाएंगे और काल भैरव मंदिर जिन्हें 'काशी के कोतवाल' के नाम से भी जाना जाता है के दर्शन करेंगे।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

लोकसभा चुनाव के तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है। चौथे चरण की वोटिंग के लिए प्रचार थम चुका है वहीं देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (14 मई) को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने बहुत ही जोरदार तैयारियां कर रखी हैं। पीएम मोदी के नामांकन के समय वाराणसी में एनडीए के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर सबसे पहले सुबह 10 बजे वो अस्सी घाट जाएंगे और काल भैरव मंदिर जिन्हें 'काशी के कोतवाल' के नाम से भी जाना जाता है के दर्शन करेंगे।
अस्सी घाट इसके बाद पीएम मोदी एनडीए गठबंधन के नेताओं के साथ लगभग 11 बजकर 45 मिनट के आस पास बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान पीएम मोदी के लगभग 4 प्रस्तावक भी वहां मौजूद रहेंगे जिसमें सोमा घोष, आचार्य गणेश शास्त्री और सरोज चूड़मणि के अलावा माझी समुदाय से भी एक महिला शख्स भी मौजूद रहेंगीं। इसके बाद पीएम मोदी वहां से झारखंड के लिए रवाना होंगे।
नामांकन से पहले वाराणसी में पीएम मोदी का भव्य रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट से दो बार पहले भी चुनाव लड़ा था। इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी की जनता से कभी घर-घर वोट मांगने का अभियान नहीं चलाया है। पीएम मोदी ने दोनों ही बार नामांकन से पहले वाराणसी में रोड शो किए थे। इस बार भी पीएम मोदी नामांकन से पहले वाराणसी की गलियों में रोड शो कर सकते हैं।
13 और 14 मई को ऐसा रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल
- सोमवार (13 मई) की सुबह 10 बजे पीएम मोदी पटना के गुरुद्वारा में जाएंगे फिर अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।
- 10:30 बजे हाजीपुर में रैली के बाद 12 बजे मुजफ्फरपुर और ढाई बजे सारण के बाद शाम 5 बजे वाराणसी में रोड शो करेंगे।
- मंगलवार (14 मई) की सुबह वाराणसी के अस्सी घाट पर जाएंगे वहां सुबह 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे
- पीएम मोदी अपने नामांकन से पहले एनडीए नेताओं के साथ मिलकर एक बैठक करेंगे।
- एनडीए नेताओं की बैठक के बाद पीएम सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे।
- नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी दोपहर सवा 12 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
- पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे
- दोपहर 3.30 बजे कोडरमा-गिरिडीह में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 12:53 IST