अपडेटेड 4 May 2024 at 13:19 IST

'सुन भाई सुन देश की धुन, 4 जून को...',PM मोदी के दौरे से पहले तेजस्वी सुना रहे INDI गठबंधन के सुर

राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम के चुनावी दौरे पर रिएक्ट किया और फिर गठबंधन के पक्ष में सुर छेड़ दिए।

Follow : Google News Icon  
Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव | Image: ANI

Tejashwi Yadav लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी पांचवीं बार बिहार पहुंचेंगे। दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर तेजस्वी से सवाल पर कटाक्ष किया और अति आत्मविश्वास के साथ अपनी जीत का दम भरा।

दरभंगा में  13 मई यानि चौथे चरण में मत डाले जाएंगे। बीजेपी ने यहां से गोपाल ठाकुर को टिकट दिया है तो इंडी अलायंस ने ललित यादव को दावेदारी सौंपी है। अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा राजद के स्टार प्रचारक और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया है।

सुन भाई सुन...- तेजस्वी यादव

मीडिया से रूबरू तेजस्वी बोले-"यह अच्छा है कि पीएम मोदी आ रहे हैं... बीजेपी के सभी लोग उदास हैं..'सुन भाई सुन, देश की धुन. 4 जून को' 'इंडिया गठबंधन आ रहा है'... हम सरकार बनाने जा रहे हैं। पीएम ने कहा कि एम्स शुरू हो गया है... पीएम को एक बार निरीक्षण करना चाहिए कि स्थिति क्या है।"

हमने सब किया लेकिन...

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कई सवाल किए। अपनी पीठ थपथपाते हुए एनडीए सरकार पर लोगों को ठगने का आरोप लगाया। बोले-  "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि AIIMS चालू हो चुका है। आज प्रधानमंत्री खुद आकर देख लें कि क्या स्थिति है। हम जब राज्य सरकार में थे तब DMCH की शुरुआत हमने कर दी थी और भारत सरकार को जमीन भी दे दी थी...PM आ रहे हैं तो बताएं कि दरभंगा, झंझारपुर, मधुबनी में 15 साल से NDA के सांसद हैं तो उन सांसदों ने इन इलाकों को लिए क्या काम किया?"

Advertisement

तेजस्वी ने दिया विवादित बयान बिफरा विपक्ष

इस बीच तेजस्वी यादव के एक विवादित बयान को लेकर एनडीए के तमाम नेता विरोध में उतर आए हैं। तेजस्वी यादव ने एक सभा में अति उत्साहित हो जो कहा उसे पोस्ट भी किया। इसमें लिखा-देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू, तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू है फिर भी ये लोग कह रहे है कि धर्म खतरे में है।

उनके इस बयान पर विपक्ष हमलावर है। हम के जीतन राम मांझी से लेकर बीजेपी के कद्दावरों ने इस पर सख्त आपत्ति की है। पटना साहिब से उम्मीदवार रविशंकर ने जवाब में कहा- "वे(तेजस्वी यादव) संविधान 'खतरे में-खतरे में' बोलते हैं, उनके पिता को मीसा मामले में किसने बंद किया था?... तेजस्वी यादव मैं आप पर बोलता नहीं हूं, आज पहली बार बोल रहा हूं कि लालू यादव का परिवार बिहार नहीं है। लालू यादव का परिवार सिर्फ उनका परिवार है...ये लूट की सरकार नहीं है... कृपा करके सनातन पर टिप्पणी ना करें।"

Advertisement

ये भी पढ़ें- सारण के सियासी रण में लालू प्रसाद यादव की एंट्री! रोहिणी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव, नामांकन किया दाखिल

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 4 May 2024 at 13:19 IST