अपडेटेड 24 April 2024 at 19:24 IST
‘वोट बैंक की भूखी’ कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करना चाहती है, अंबिकापुर में बोले PM
PM ने सभा में मौजूद जनता से कहा कि यदि उनके आरक्षण की कोई रक्षा कर सकता है तो सिर्फ BJP ही कर सकती है, इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी को भारी समर्थन दें।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

PM Modi Election Campaign: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को ‘वोट बैंक की भूखी’ पार्टी करार देते हुए आरोप लगाया कि वह देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करना चाहती है।
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अंबिकापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब संविधान बन रहा था तब बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में यह तय किया गया था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने कभी इन महापुरुषों की बातों की परवाह नहीं की, संविधान की पवित्रता की बात नहीं की, बाबा साहब अंबेडकर के शब्दों की परवाह नहीं की।''
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बरसों पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया था और उसने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू भी कर दिया था लेकिन जब वहां भाजपा सरकार आई तो हमने कांग्रेस के इस संविधान विरुद्ध निर्णय को उखाड़ कर फेंक दिया।
Advertisement
प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘ लेकिन कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एक और पाप किया। मुस्लिम समुदाय में जितनी भी जातियां हैं, सबको उन्होंने ओबीसी कोटे में डालकर ओबीसी बना दिया। यानी जो हमारे ओबीसी समाज को लाभ मिलता था उसका बड़ा हिस्सा कट गया।’’ मोदी ने कहा कि कर्नाटक का यही मॉडल कांग्रेस पूरे देश में लागू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान बदलकर एससी, एसटी, ओबीसी का हक अपने वोट बैंक को देना चाहती है।
उन्होंने सभा में मौजूद जनता से कहा कि यदि उनके आरक्षण की कोई रक्षा कर सकता है तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है, इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी को भारी समर्थन दें।
Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि वह सत्ता में आने के बाद देश में इनहेरिटेंस टैक्स (विरासत कर) लागू करने की योजना बना रही है। मोदी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, '' कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि यह देश के हर घर, हर अलमारी, हर परिवार की संपत्ति का एक्सरे करेंगे.....कांग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं।’’
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ''कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को नष्ट करने का रहा है और कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों का समर्थन करती रही है।
उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि अगर भारत शक्तिशाली हो गया तो कुछ ताकतों का खेल बिगड़ जाएगा। अगर भारत आत्मनिर्भर बन गया तो कुछ ताकतों की दुकानें बंद हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसलिए वे ताकतें कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहती हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 24 April 2024 at 15:46 IST