अपडेटेड 4 June 2024 at 12:26 IST
Breaking: वाराणसी सीट पर शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद PM मोदी निकले आगे
शुरुआती रुझानों में वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी पिछड़ रहे थे। हालांकि अब उन्होंने बढ़त बना ली है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Varanasi Seat Election Result 2024: देश की 542 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। इस बीच वाराणसी सीट से बड़ी खबर आई है। शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद पीएम मोदी आगे हो गए हैं।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक वाराणसी सीट से पीएम मोदी ने 9 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है। पहले वह कांग्रेस के अजय राय से पिछड़ गए थे।
सुबह 10.15 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, पीएम मोदी को 48085 वोट मिले हैं, जबकि अजय राय को अबतक 39019 वोट हासिल हुए। पीएम मोदी ने 9066 वोटों से बढ़त हासिल की हुई है। इससे पहले अजय राय ने पीएम मोदी पर 6 हजार वोटों से बढ़त बना ली थीं।
BJP-SP के बीच कड़ी टक्कर
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं। यहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अबतक के रुझानों में BJP 37, सपा 33, कांग्रेस 7, रालोद दो,आजाद समाज पार्टी कांशीराम एक सीट पर आगे है।
Advertisement
वाराणसी में नरेंद्र मोदी Vs अजय राय
वाराणसी उत्तर प्रदेश की हॉट सीट में से एक पर है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ा है। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय से है। साल 2014 में मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया था जबकि 2019 में उन्होंने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को पराजित किया। कांग्रेस ने 2014 और 2019 में इस सीट से अपने उम्मीदवार अजय राय को मैदान में उतारा था। पीएम मोदी से पहले वाराणसी सीट का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी करते थे।
बता दें कि वाराणसी में सातवें चरण के तहत एक जून को वोटिंग हुई थीं। इस बार इस सीट से 1909 बूथों पर 56.35% मतदान हुआ।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 4 June 2024 at 10:10 IST