अपडेटेड 8 May 2024 at 14:21 IST

PM मोदी को वारंगल में चुनावी सभा के दौरान मिला नया दोस्त, X पर पोस्ट के जरिए कराया परिचय, Photo

पीएम चुनावी दौरे पर हैं। वारंगल की एक जनसभा से पहले उनकी मुलाकात एक दोस्त से हो गई। एक्स के जरिए पीएम ने प्यारे दोस्त को सबसे मिलवाया!

Follow : Google News Icon  
PM Modi
पीएम मोदी की दोस्त से मुलाकात | Image: PTI

PM Modi Friends: प्रधानमंत्री तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के चुनावी दौरे पर वारंगल पहुंचे। अचानक उनको एक दोस्त मिल गया। प्यारा सा , खिलखिलाता हुआ। व्यस्त समय से फुर्सत के कुछ पल पीएम ने निकाले और वाया एक्स सबसे मिलवा भी दिया। ये दोस्त एक प्यारा सा नन्हा सा बच्चा है। जिसे पीएम ने गोद में उठा रखा है।

तेलंगाना और आंध्र में 13 मई को वोटिंग है। तेलंगाना की 17 और आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के अलावा आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर भी वोट पड़ेंगे। नतीजे 4 जून को आएंगे।

तेलंगाना में मिला दोस्त

पीएम ने एक्स पर अपने दोस्त को मिलवाया। गोद में शांति से बैठा बच्चा पीएम को निहार रहा है।  पोस्ट में इस प्यारी फोटो के साथ प्रधानमंत्री ने लिखा- वारंगल सीट पर प्रचार रैली के लिए जाते समय लक्ष्मीपुरम गांव में अपने युवा मित्र से मुलाकात हुई।

वारंगल रैली में कांग्रेस पर भड़के पीएम

पीएम ने वारंगल रैली में विपक्ष पर करारा वार किया। खासकर सैम पित्रोदा की नस्लीय टिप्पणी पर हमला बोला। कहा- हम लोग सोचते थे कि कांग्रेस द्रौपदी मुर्मू जी का विरोध करती है मुझे लगता है कि शहजादे का दिमाग ही ऐसा है... इनके एक अंकल अमेरिका में रहते हैं शहजादे के फिलोस्फर गाइड अंकल ने नया फॉर्मूला खोला है बोला है जिनके चमड़ी का रंग काला होता है वो अफ्रीकन होते हैं इसलिए द्रौपदी मुर्मू जी का विरोध कर रहे हैं उनका दिमाग कैसा है? ये देश को कहां ले जाएंगे हम तो कृष्ण की पूजा करने वाले लोग है उनका रंग हम सब के रंग जैसा ही था।

Advertisement

'मोदी तो कतई नहीं करेगा बर्दाश्त'-पीएम

प्रधानमंत्री ने आगे कहा- क्या मेरे देश में चमड़ी के रंग के आधार पर लोगों की योग्यता तय होगी? शहजादे के लोग मेरे देश के लोगों का मज़ाक उड़ा रहे हैं...शहजादे को जवाब देना होगा। चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देश के लोगों का अपमान मोदी बिल्कुल भी सहन नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में PM मोदी ने RRR का क्यों किया जिक्र? बोले- यहां RR टैक्स कलेक्शन 1000 करोड़ से पार...
 

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 8 May 2024 at 14:21 IST