अपडेटेड 22 April 2024 at 22:20 IST

'कांग्रेस आपकी संपत्ति पर पंजा मारना चाहती है', अलीगढ़ में पीएम की दहाड़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडी ब्लॉक की सोच क्या है इसका खुलासा किया। अलीगढ़ में पीएम ने वोट अपील करते हुए आगाह किया कि गरीबों की कमाई पर उनकी नजर है।

Follow : Google News Icon  
pm modi aligarh rally
पीएम मोदी की अलीगढ़ रैली | Image: @bjp4india

PM Modi Targets Indi Alliance:  अलीगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम ने विपक्षी खेमे की नीयत पर आशंका जताई। मेनिफेस्टो में किए वायदे को रेखांकित करते हुए कहा कि दरअसल, इंडि गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर है। खासकर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए बोले-  किसके पास कितना धन है कितने मकान हैं उसकी जांच कराएंगी। और कहते हैं कि सब लेकर बांट देंगे यह उनका मेनिफेस्टो कह रहा हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत राधे-राधे से की। जनता से इजाजत मांग अपनी बात आगे बढ़ाई। अलीगढ़ का शुक्रिया किया कि जिले वासियों ने पिछली बार जो भी उन्होंने कहा उसे ध्यान में रख लोगों ने वोट डाला।

शहजादों को आज तक नहीं मिली चाबी

पीएम ने कहा- पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस की परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए। और आप लोगों ने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही...आपके एक-एक वोट का बहुत महत्व है। पहले आए दिन बॉर्डर पर बमबारी होती थी। आज यह सब बंद हो गया। पहले आए दिन आतंकी बम फोड़ते थे, सीरियल ब्लास्ट होते थे। अब सीरियल बम धमाकों पर भी फुल स्टॉप लग गया है।

विकसित भारत की चाबी भी आपके ही पास- पीएम मोदी

पीएम मोदी आगे कहा- अच्छे भविष्य, विकसित भारत की चाबी भी आपके ही पास है। अब देश को गरीबी से पूरी तरह मुक्त करने, देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त कराने का, देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है। इसके लिए जरूरी है - फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि देश से बड़ा कुछ नहीं होता। देश का इतना महत्वपूर्ण चुनाव चल रहा है, हमें सारे काम छोड़कर वोट करना चाहिए। सुबह-सुबह धूप निकलने से पहले, जलपान से पहले आपको मतदान करना चाहिए।

Advertisement

योगी सरकार में अपराधियों की हिम्मत नहीं- पीएम

प्रधानमंत्री ने मंच पर मौजूद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। 370 के बारे में भी विचार रखे। बोले- पहले आर्टिकल 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी शान से जीते थे और हमारे फौजियों पर पत्थर चलाते थे। अब इन सब पर फुल स्टॉप लग गया है। दंगे, हत्या, गैंगवार, फिरौती आदि तो सपा सरकार का ट्रेडमार्क ही था, यही उनकी पहचान थी और उनकी राजनीति भी इसी से चलती थी। लेकिन अब योगी जी की सरकार में अपराधियों की हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन-चैन बिगाड़ें।

इंडी गठबंधन से बचने की सलाह

इसके साथ ही पीएम ने विपक्षी खेमे की चाल से बचने की हिदायत भी लोगों को दी। कहा कि कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की और मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया।जब मैं पसमांदा मुसलमानों की मुसीबत की चर्चा करता हूं, तो इनके बाल खड़े हो जाते हैं। क्योंकि ऊपर के लोगों ने मलाई खाई और पसमांदा मुसलमानों को उनके हालात पर जीने के लिए मजबूर कर दिया गया। बोले- मैं देशवासियों को आगह करना चाहता हूं कि इंडि गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर हैं। किसके पास कितना धन हैं कितने मकान हैं उसकी जांच कराएंगी। और कहते हैं कि सब लेकर बांट देंगे यह उनका मेनिफेस्टो कह रहा हैं...कांग्रेस आरकी संपत्ति पर पंजा मारना चाहती हैं। कांग्रेस ने अपनी संपत्ति से देश के गरीब को कुछ नही दिया हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'अगर मैं सरकार नहीं बदलता तो लाडली बहनों के रुपए...', सिंधिया का कमलनाथ और दिग्विजय पर हमला

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 15:07 IST