अपडेटेड 15 April 2024 at 18:40 IST
तमिलनाडु में जनसंघ, बीजेपी की 5 पीढ़ी खप चुकी है... PM मोदी ने अन्नामलाई की क्यों की तारीफ?
PM Modi ने कहा कि हमारी पार्टी की विशेषता है कि हम हर स्तर के कार्यकर्ता जिसमें क्षमता हैं, उन्हें अवसर देते हैं। हमारी कोई परिवारवादी पार्टी नहीं है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

PM Modi Interview: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी ANI को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने देश का विकास, भविष्य का रोडमैप, राम मंदिर जैसे तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की। इस दौरान पीएम मोदी तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई की तारीफ करते भी नजर आए।
तमिलनाडु में इस बार बीजेपी के डबल डिजिट नंबर आने पर पीएम मोदी ने भी आत्मविश्वास जताया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में जनसंघ और बीजेपी की पांच पीढ़ी खप चुकी है। निरंतर काम चल रहा है। लोग निराश हैं। निराशा के इस माहौल के बीच उन्होंने दिल्ली में बीजेपी सरकार का मॉडल देखा। हिंदुस्तान के अन्य राज्यों में बीजेपी की सरकार का मॉडल देखा।
'DMK के प्रति लोगों में जबरदस्त गुस्सा'
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने तमिल काशी संगमम किया। DMK के लोग तो 'पानीपुरी वाले' करके मजाक उड़ाते थे। लेकिन जब तमिलनाडु के लोग काशी संगमम कार्यक्रम में आए, तो काशी का रूप-रंग देखकर हैरान हो गए। यहां बहुत विकास हुआ है, बहुत प्रगति हुई है। तो उनका सोचने का तरीका बदलने लगा है। इसके बाद डीएमके के प्रति जबरदस्त गुस्सा पैदा हो रहा है।
'जिसमें क्षमता है, हम देते हैं उसे मौका'
पीएम मोदी ने कहा कि वो गुस्सा बीजेपी के लिए पॉजिटिव तरह से डाइवर्ट हो रहा है। अन्नमलाई युवा हैं, वह आईपीएस कैडर में अपनी प्रतिष्ठित नौकरी छोड़कर आए हैं। लोग सोचते हैं कि इतना बड़ा करियर छोड़कर आया है, कोई। डीएमके में चला जाता तो करियर बन जाता, वो बीजेपी में आया। अच्छे इरादे वाला लगता है। इसलिए वो आकर्षण का केंद्र बने। हमारी पार्टी की विशेषता है कि हम हर स्तर के कार्यकर्ता जिसमें क्षमता हैं, उन्हें अवसर देते हैं। हमारी कोई परिवारवादी पार्टी नहीं है। इसलिए हमारे यहां सबको अवसर मिलता है।
Advertisement
कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
वहीं, डीएमके सनातन विरोधी बयानों पर भी पीएम मोदी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें कांग्रेस से सवाल पूछना चाहिए। सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठना उनकी क्या मजबूरी है? कांग्रेस की मानसिकता में ये कौन सी विकृति है?
यह भी पढ़ें: राम मंदिर बनने से विपक्ष के हाथ से बड़ा मुद्दा चला गया, कोर्ट से फैसला ना आए; ऐसी कोशिश हुई- PM मोदी
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 April 2024 at 18:40 IST