अपडेटेड 26 April 2024 at 12:30 IST

'मां-माटी-मानुष की बात करने वाली TMC ने महिलाओं से किया विश्वासघात', मालदा में PM का ममता पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि मां-माटी-मानुष की बात करने वालों ने महिलाओं से विश्वासघात किया।

Follow : Google News Icon  
PM Modi in MP
मालदा में पीएम मोदी ने टीएमसी पर किया जोरदार हमला | Image: PTI

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचे। मालदा में पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि मां-माटी-मानुष की बात करने वाली TMC ने महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है।

पीएम मोदी ने कहा, "TMC के राज में बंगाल में एक ही चीज चलती है- हजारों करोड़ के स्कैम। घोटाले TMC करती है, भुगतना बंगाल की जनता को पड़ता है। शारदा चिटफंड स्कैम, रोजवैली चिटफंड स्कैम, पशु तस्करी घोटाला, नगर पालिका नियुक्ति घोटाला, राशन घोटाले, कोयला तस्करी घोटाला। पहले लेफ्ट और फिर TMC के शासन ने बंगाल का विकास रोक दिया।"

संदेशखाली पर पीएम मोदी ने टीएमसी को घेरा

संदेशखाली हिंसा को लेकर टीएमसी को घेरते हुए उन्होंने कहा, “जब बीजेपी सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो TMC ने इसका विरोध किया। संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अमानवीय अत्याचार हुए, और TMC सरकार आखिर तक मुख्य आरोपी को बचाती रही।” पीएम ने कहा कि मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई TMC ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है।

TMC और कांग्रेस में तुष्टिकरण का कॉम्पीटिशन चल रहा- पीएम मोदी 

मालदा में पीएम ने कहा कि TMC और कांग्रेस में तुष्टिकरण का कैसा कॉम्पटिशन चल रहा है। TMC सरकार बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लाकर बसाने का काम करती है। इन घुसपैठियों से आपकी जमीन, खेत पर कब्जा करवाती है  और कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोटबैंक में बांटने की बात कर रही है। TMC और कांग्रेस को जोड़े रखने का सबसे बड़ा चुंबकं है- तुष्टिकरण। तुष्टिकरण के लिए ये दोनों पार्टियां कुछ भी कर सकती हैं। तुष्टिकरण की खातिर ये लोग देशहित में लिए गए हर निर्णय को वापस पलटना चाहते हैं।

Advertisement

PM मोदी ने कहा, "TMC और कांग्रेस यहां आपस में लड़ने का दिखावा जरूर करती है लेकिन इनका आचार, व्यवहार बिल्कुल एक जैसा है। TMC और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ये सत्ता में हुए तो CAA रद्द कर देंगे। CAA नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है। TMC लगातार झूठ फैला रही है।"

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी मुझसे नफरत क्यों करते हैं? मीसा और रोहिणी को... RJD पर बरसे पप्पू यादव

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 26 April 2024 at 12:26 IST