अपडेटेड 11 February 2024 at 15:18 IST

PM मोदी की मध्य प्रदेश को सौगात, 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ का दौरा किया और राज्य के लिए 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी | Image: X/ @BJP4India

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ का दौरा किया और राज्य के लिए 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने राज्य की 'आहार अनुदान योजना' के तहत लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त भी वितरित की।

योजना के तहत विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक भोजन के लिए 1,500 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाते हैं। मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत 1.75 लाख 'अधिकार अभिलेख' (भूमि अधिकारों का रिकॉर्ड) भी वितरित किए, जो लोगों को उनकी भूमि के अधिकार के लिए दस्तावेजी साक्ष्य प्रदान करेगा।

टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी

उन्होंने टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी, जो राज्य के आदिवासी बहुल जिलों के युवाओं को सुविधाएं प्रदान करेगा। एक सौ सत्तर करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाला यह विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए विश्व-स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा।

Advertisement

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Breaking: कांग्रेस पर बरसे प्रमोद कृष्णम, बताई क्यों दिया इतने दिनों साथ

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 11 February 2024 at 15:18 IST