अपडेटेड 17 May 2024 at 15:13 IST
'खिचड़ी को वोट देकर अपना वोट बर्बाद करोगे क्या?', मोहनलाल गंज में पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज
भारत के PM नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मोहनलाल गंज में इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि खिचड़ी को वोट देकर अपना वोट बर्बाद करोगे क्या?
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

लोकसभा चुनाव के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मोहनलाल गंज पहुंचे। मोहनलाल गंज में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और इंडी अलायंस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि खिचड़ी को वोट देकर अपना वोट बर्बाद करोगे क्या?
पीएम मोदी ने कहा, "यहां के जो बबुआ हैं, उन्होंने एक नई बबुआ और बुआ का समर्थन लिया है और बंगाल की जो इनकी बुआ हैं उन्होंने कह दिया हैं कि वो इंडी गठंबंधन को बाहर से समर्थन देंगी। आप सब लोग इतने तेज है कि इशारो में सारी बात समझते हैं। आप लोग खिचड़ी को वोट देकर अपना वोट बर्बाद करोगे क्या?"
उनका काम सुबह मोदी को गाली दो दोपहर को दो रात को दो और सो जाओ- पीएम मोदी
PM मोदी ने कहा, "अच्छा होगा यहां बाराबंकी में मोहनलाल गंज में बीजेपी का संसद हो, बीजेपी का संसद आपके लिए दिल्ली और लखनऊ से ज्यादा से ज्यादा योजना लाएगा। अगर इंडी गठबंधन के सांसद को चुना तो उसका यही काम होगा सुबह मोदी को गाली दो, दोपहर को दो और रात को गली दो फिर सो जाओ।"
उन्होंने कहा कि आपको काम करने वाले सांसद चाहिए। 5 साल मोदी को गाली देने वाले नहीं। आपके पास एक विकल्प केवल कमल का है। 100 cc के इंजन से 1000 cc की रफ्तार नहीं ली जा सकती है। विकास की रफ्तार सिर्फ बीजेपी यानि दमदार सरकार दे सकती है।
Advertisement
कांग्रेस पर पीएम मोदी का सीधा हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा,'' मैंने कहा था कि ये शहजादे केरल के वायनाड से भागेंगे। मैंने कहा था कि वो अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत नहीं करेंगे- ये खबर भी पक्की निकली। आगे की खबर ये है कि इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा है। मतलब- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाएं, ये कांग्रेस का लक्ष्य है।''
इसे भी पढ़ें: 'अधूरा VIDEO चलवा कर राजनीतिक हिटमैन खुद को बचा लेगा...', स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर सीधा हमला
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 17 May 2024 at 13:31 IST