अपडेटेड 21 May 2024 at 23:45 IST
LIVE UPDATES/ 'डीएमके के लोगों ने बिहार को गाली दी...शाही परिवार अपने होठों पर ताला लगाकर बैठा रहा', PM
प्रधानमंत्री आज बिहार यूपी में होंगे, तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली स्थित चांदनी चौक में चुनावी रैली करेंगे...चुनाव संबंधी और भी खबरें लाइव अपडेट्स में...
- चुनाव न्यूज़
- 6 min read

21 May 2024 at 23:45 IST
PM मोदी ने भारत को बदला- नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "PM मोदी ने भारत को बदला है, कांग्रेस की दुकान खाली हो चुकी है। कांग्रेस बौखला गई है इसलिए झूठ का सहारा लेकर लोगों को बहलाने की कोशिश करते हैं। मल्लिकार्जुन खरगे को देश को बताना चाहिए कि उनके 60 साल के कार्यकाल में क्या कार्य हुए हैं, उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है।
21 May 2024 at 23:44 IST
यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है- भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, ''यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। एक तरफ कुछ लोग तुष्टिकरण की राजनीति और भ्रष्टाचार कर रहे हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो इस देश को विकसित बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं...आप सभी ने देखा है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास हुआ है और दूसरी तरफ कांग्रेस शासन में देश को केवल आतंकवाद, नक्सलवाद और गरीबों, किसानों की आत्महत्या के मामलों में वृद्धि मिली है...'
Advertisement
21 May 2024 at 23:43 IST
'मुझे जेल जाना पड़ेगा...'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर-पूर्व जिले से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में भजनपुरा में रोड शो किया। उन्होंने कहा, 'अगर आपने कमल का बटन दबाया तो मुझे जेल जाना पड़ेगा, लेकिन अगर आपने यहां पंजे का बटन दबाया तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा... वे लोग कहते हैं 100 करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ, लेकिन इन्होंने 500 से ज्यादा छापेमारी कर ली पर कहीं से चवन्नी भी नहीं मिली..."
21 May 2024 at 14:55 IST
'चुनाव में इस तरह की हिंसक झड़प उचित नहीं है...' छपरा हिंसा पर चिराग
Lok Sabha Election: छपरा फायरिंग मामले पर हाजीपुर से LJP (रामविलास) उम्मीदवार और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "ये चिंताजनक है। चुनाव में इस तरह की हिंसक झड़प उचित नहीं है... जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। चुनाव के समय हर किसी को संयम बरतने की जरूरत है... "
Advertisement
21 May 2024 at 13:32 IST
'बिहार की मान-मर्यादा, बिहारियों का सम्मान इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता'
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " बिहार की मान-मर्यादा, बिहारियों का सम्मान इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता। जब डीएमके के लोगों ने बिहार को गाली दी, जब तेलंगाना के कांग्रेस नेता ने गालियां दीं, तब भी ये शाही परिवार अपने होठों पर ताला लगाकर बैठ गया था।"
21 May 2024 at 12:22 IST
बिहार के सारण में दो गुटों में झड़प, गोलीबारी में गई एक शख्स की जान
Bihar Chapra Live Update: बिहार के छपरा में पांचवें चरण की वोटिंग के बाद गोलीबारी की वारदात हुई। इसमें एक शख्स की जान चली गई। फिलहाल डीएम-एसपी मौका स्थल पर हैं और शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला (सारण) ने बताया, "कल छपरा के बूथ संख्या 18-19 के बाहर दो पार्टियों के बीच में एक विवाद हो गया था। उसी प्रक्रिया में आज कुछ असामाजिक तत्वों ने 3 लोगों पर फायरिंग की। इनमें से एक की मौत हो गई है, दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीसरा शख्स सुरक्षित है। पुलिस फ्लैग मार्च कर रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इंटरनेट बंद करने का आदेश दे दिया गया है और कुछ देर में इंटरनेट बंद कर दिया जाएगा। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई..."
21 May 2024 at 11:58 IST
'देश के किसी भी नागरिक को बेड रेस्ट की जरूरत ना पड़े', पीएम
Bihar PM Live Update: पूर्वी चंपारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट होगा। मेरी तो ये कामना है कि देश के किसी भी नागरिक को बेड रेस्ट की जरूरत ना पड़े। देश का हर नागरिक ऊर्जा से और उत्सव से भरा हो..."
21 May 2024 at 11:18 IST
बिहार में कांग्रेस पर पीएम का जबरदस्त हमला, बोले उन्होंने पीढ़ियां तबाह की
PM Update: पीएम ने विपक्षी खेमे की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी विकास को लेकर समर्पित है। विकसित भारत, विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश की जनता आतुर है!
21 May 2024 at 09:02 IST
बारामूला में जबरदस्त वोटिंग पर पीएम ने जतायी खुशी, ट्वीट कर कहा - सक्रिय भागीदारी बड़ा चलन
PM Modi Live Updates: बारामूला की मेरे बहनों और भाइयों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए बधाई। इस तरह की सक्रिय भागीदारी एक बड़ा चलन है।
21 May 2024 at 08:19 IST
अमित शाह ओडिशा में, 4 इलाकों में करेंगे जनसभाएं
Amit Shah Live Updates: BJP नेता और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ओडिशा में जनसभाएं करेंगे।
21 May 2024 at 08:16 IST
5वें फेज में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान, बंगाल रहा अव्वल
ECI on Election 2024: चुनाव आयोग ने रात 11 बजे तक का ब्योरा शेयर किया है। इसके मुताबिक प्रचंड गर्मी में भी बंगाल में लोगों ने जोशो खरोश के साथ मतदान किया। इसी वजह से यहां 74 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं महाराष्ट्र उन 6 राज्यों में सबसे अंतिम पायदान पर रहा। यहां 54.29 प्रतिशत मत पड़े हैं।
21 May 2024 at 07:27 IST
पीएम की चुनावी सभा
PM Modi Update: पीएम मोदी बिहार में पूर्वी चंपारण और फिर सिवान में जनसभाएं करने के बाद शाम को प्रयागराज में चुनावी रैली करेंगे। इसके बाद वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे यहां नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 21 May 2024 at 07:29 IST