अपडेटेड 15 April 2024 at 18:04 IST
विपक्ष की राजनीति परिवार पर केंद्रित है, कांग्रेस के 6 दशक और मेरे 10 साल सामने है- PM मोदी
PM Modi ने कहा कि 2024 का चुनाव देश के सामने अवसर है। एक कांग्रेस सरकार का मॉडल है और दूसरी ओर बीजेपी का।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

PM Modi Interview: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में देश के विकास, राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर अपनी खुलकर राय रखी। समाचार एजेंसी ANI को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि मेरे पास विकास के लिए बड़ा विजन है। मेरे फैसले देश के विकास के लिए है।मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं...किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं। वे देश के समग्र विकास के लिए हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की राजनीति परिवार पर केंद्रित है।
पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव को हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए। इसे उत्सव के तौर पर मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे 25 साल का विजन है और इस पर मैंने बहुत काम किया है। आज से नहीं जब मैं गुजरात में था, तब से उस दिशा में सोचता था।
'कांग्रेस के छह साल और हमारे 10 साल'
पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव देश के सामने अवसर है। एक कांग्रेस सरकार का मॉडल है और दूसरी ओर बीजेपी का। उनका पांच-छह दशक का काम और मेरा बस 10 साल का काम। किसी भी क्षेत्र में तुलना कीजिए। कुछ कमियां होगी लेकिन हमारे प्रयासों में कमी नहीं रही होगी। दो साल तो कोरोना की लड़ाई में लग गए। फिर भी हर पैरामीटर पर देश आज कांग्रेस के मॉडल से ऐसा मॉडल नजर आ रहा है कि इस रास्ते और इस गति से हम चलेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि अगले टर्म में हमें गति भी बढ़ानी है और स्केल भी बढ़ाना है।
'पहले परिवार को मजबूत बनाने पर था फोकस'
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से पहले की राजनीति में परिवार को कैसे मजबूत बनाना है। परिवार की जड़ों को कोई उखाड़ न दें, उसी में शक्ति लगा रहे हैं। जबकि मैं देश मजूबत करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं। 2024 के चुनाव में हम अपने ट्रैक रिकॉर्ड और हम अपने ट्रैक रिकॉर्ड को लेकर आए हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 April 2024 at 17:59 IST