अपडेटेड 2 April 2024 at 20:55 IST

पवन सिंह आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव? सवाल पर भड़के बिहारी बाबू बोले- खामोश...

आसनसोल से चुनाव लड़ने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहारी बाबू भी हूं, बंगाली बाबू भी हूं, सबसे बड़े हिंदुस्तानी बाबू हूं।

Follow : Google News Icon  

Shatrughan Sinha: तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना में पत्रकारों के बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। पटना एयरपोर्ट पर जब उनसे सवाल किया गया कि भाजपा के अजय निषाद अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि जिस दल से आए हैं, वहां जरूर कुछ उन्हें प्रॉब्लम हुई होगी और निश्चित तौर पर अजय निषाद के कांग्रेस में आने पर कांग्रेस को बल मिलेगा।

पीएम मोदी के बिहार आने के सवाल के जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चुनाव का समय है, लोग आते-जाते रहेंगे। ईवीएम और वीवीपैट  के ऊपर याचिका स्वीकार कर ली गई है। पहले वाली बात नहीं रहे,  सुप्रीम कोर्ट की इस बार नजर है, ऐसा नहीं होगा। 400 के पार जो बात कर रहे हैं, सौभाग्य होगा उनका तो डेढ़ पौने दो सौ सीट जीत पाएंगे।

पटना से रविशंकर की उम्मीदवारी पर क्या बोले बिहारी बाबू?

एक बार फिर पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को मौका दिया गया है लगातार जनता मांग कर रही थी कि ऋतुराज सिन्हा को उम्मीदवार बनाया जाए इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं ऋतुराज सिन्हा को जानता हूं। बहुत अच्छे लड़के हैं। उसकी लोकप्रियता है, बहुत काम किया है और काम कर रहे हैं। वहीं रवि शंकर प्रसाद का नाम ना लेते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनका नाम नहीं ले सकता हूं।

Advertisement

पवन सिंह के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा का जवाब?

वही पवन सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा, खामोश। आसनसोल से चुनाव लड़ने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहारी बाबू भी हूं, बंगाली बाबू भी हूं, सबसे बड़े हिंदुस्तानी बाबू हूं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वापस बिहार से  चुनाव लड़ना लड़ना चाहेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ईवीएम की मशीन के खिलवाड़ के बाद रिकार्ड मतों से विजय बनाया। ममता बनर्जी देश की सबसे कदावर नेता, पॉपुलर लीडर है, उन्होंने मुझ पर इतना विश्वास जताया मैं उनके साथ दगा करूं या संभव नहीं है।

Advertisement

संजय सिंह को फंसाया गया- शत्रुघ्न सिन्हा

संजय सिंह को जमानत मिल गई है सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दिया है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि सत्यमेव जयते बहुत अच्छा लगा। आज जिस तरह से ईडी के पास जवाब नहीं था सवालों का साफ दिखता था कि संजय सिंह को फंसाया गया था, उनके ऊपर जिस तरह के मुकदमें डाले गए बगैर सबूत। मैं समझता हूं समझता हूं ऐसा ही होगा केजरीवाल के मामले में, जैन साहब के मामले में और सिसोदिया के मामले में ऐसा ही होगा, मुझे पूरा विश्वास है कि सब विजय होकर बेदाग होकर बाहर निकलेंगे।

इसे भी पढ़ें: AAP नेता संजय सिंह की जमानत पर INDI गठबंधन की ओर से आई प्रतिक्रिया, जानिए अखिलेश यादव ने क्या कहा?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 2 April 2024 at 20:42 IST