अपडेटेड 31 March 2024 at 15:13 IST

पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ने किया तीसरे मोर्चे का ऐलान, पीडीए की भागीदारी को बनाया मुद्दा

पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ने किया तीसरे मोर्चे का ऐलान, पीडीए की भागीदारी को बनाया मुद्दा

Follow : Google News Icon  
third front announced
थर्ड फ्रंट का ऐलान | Image: x

Election 2024:  UP के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM तीसरे फ्रंट की एंट्री हो गई है। पल्‍लवी पटेल की अपना दल (कमेरावादी) ने एआईएमआईएम से गठबंधन कर लिया है। इसका ऐलान लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया गया। पल्लवी पटेल ने कहा कि पिछड़ों की भागीदारी तय करने के लिए ये फ्रंट जरूरी था। वो पीडीए अधिकारों को लेकर गंभीर है।

थर्ड फ्रंट तैयार

अपना दल (कमेरावादी) ने यूपी की तीन सीटों पर लोकसभा उम्‍मीदवार खड़े करने का एकतरफा ऐलान कर दिया था। इसके बाद अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इतनी सीटों की डिमांड हम पूरी नहीं कर सकते। उन्‍होंने साफ कर दिया था कि लोकसभा चुनाव 2024 में अपना दल (कमेरावादी) से सपा का गठबंधन नहीं है। आज सुबह ही कुछ तस्वीरें आईं जिसमें  अपना दल (कमेरावादी) की पल्‍लवी पटेल और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बीच गठबंधन की तस्दीक की।इसके बाद लखनऊ में संयुक्त पीसी की बात कही गई।

कौन कौन दिखा साथ?

गठबंधन में प्रेमचंद बिंद की प्रगतिशील मानव समाज पार्टी और राष्ट्रीय उदय पार्टी जैसी अन्य पार्टियां भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? जब रामलीला मैदान में पत्नी सुनीता ने पूछा

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 31 March 2024 at 15:04 IST