अपडेटेड 12 May 2024 at 22:42 IST
अमित शाह की दो टूक- राहुल बाबा आप डरिए एटम बम से, हम नहीं डरते, PoK भारत का है; हम इसे लेकर रहेंगे
अमित शाह ने कौशांबी में कहा- अरे राहुल बाबा, आपको एटम बम से डरना है तो डरिए, हम नहीं डरते... पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) भारत का है और वो हम लेकर रहेंगे।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Lok Sabha Election 2024 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी से मणिशंकर अय्यर और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे। गृहमंत्री ने मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने कहा- अरे राहुल बाबा, आपको एटम बम से डरना है तो डरिए, हम नहीं डरते...
अमित शाह रविवार को कौशांबी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और सांसद विनोद सोनकर के समर्थन में प्रतापगढ़ जिले में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा हैं। जिसमें दो विधानसभा क्षेत्र बाबागंज और कुंडा प्रतापगढ़ जिले में पड़ते हैं। शाह ने तंज कसते हुए कहा- 'कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर मत मांगिए। अरे राहुल बाबा, आपको एटम बम से डरना है तो डरिए, हम नहीं डरते... पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर भारत का है और वो हम लेकर रहेंगे।'
पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए- अय्यर
बता दें, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अय्यर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास भी परमाणु बम है। इस टिप्पणी पर विवाद शुरू होने पर कांग्रेस ने कहा था कि वह कुछ महीने पहले अय्यर द्वारा की गई टिप्पणियों से पूरी तरह असहमत है और यह उनका व्यक्तिगत है।
'राहुल बाबा, एटम बम से डरना है तो...'
मणिशंकर अय्यर के इसी बयान को अमित शाह ने कौशांबी की चुनावी रैली में उठा। उन्होंने जनता से पूछा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का है या नहीं है? भीड़ से सकारात्मक जवाब मिलने के साथ ही गृहमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- 'राहुल बाबा आपको एटम बम से डरना है तो डरिए, हम नहीं डरते, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम वो लेकर रहेंगे।'
Advertisement
तीसरी बार मैदान में विनोद सोनकर
बीजेपी नेता ने कौशांबी के मतदाताओं से पार्टी को तीसरी बार जिताने का आह्वान करते हुए कहा, 'पहली हैट्रिक मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और दूसरी हैट्रिक यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है।' बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके विनोद सोनकर 2014 में पहली बार कौशांबी से सांसद निर्वाचित हुए और दूसरी बार भी उन्होंने अपनी जीत बरकरार रखी। सोनकर को बीजेपी ने यहां से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। कौशांबी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।
ये भी पढ़ें: 13 मई को रोड़ शो और 14 मई को नामांकन करेंगे PM मोदी, 85 CCTV की मदद से हर हरकत पर होगी पुलिस की नजर
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 22:42 IST