Published 23:03 IST, May 16th 2024

यदि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं तो भारत उसे पहनायेगा: कंगना रनौत

‘‘पाकिस्तान समर्थक’’ टिप्पणियों को लेकर कंगना रनौत ने कहा कि यदि पड़ोसी देश ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, तो भारत उसे चूड़ियां पहनाएगा।

Follow: Google News Icon
  • share
कंगना रनौत | Image: Instagram
Advertisement

Lok Sabha Election : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने विपक्षी नेताओं की ‘‘पाकिस्तान समर्थक’’ टिप्पणियों को लेकर बृहस्पतिवार को उनकी आलोचना की और कहा कि यदि पड़ोसी देश ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, तो भारत उसे चूड़ियां पहनाएगा।

मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रनौत ने कुल्लू में एक जनसभा में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि पाकिस्तान को आटा और बिजली की जरूरत है। लेकिन हमें यह नहीं पता था कि उसके पास चूड़ियां भी नहीं हैं।’’

Advertisement

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने हाल में कहा था कि ‘‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं’’ और उसके पास परमाणु बम है। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक वीडियो जारी कर कहा था, ‘‘भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र है और उसके साथ संवाद कायम करना चाहिए क्योंकि उसके पास भी परमाणु बम है।’’

कंगना बोलीं..अरे भाई, नहीं पहनी है तो हम पहना देंगे

Advertisement

बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा, ‘‘वो कहते हैं, पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं...अरे भाई, नहीं पहनी है तो हम पहना देंगे।’’

उन्होंने कहा कि भारत एक अस्थिर और कमजोर कांग्रेस सरकार नहीं चाहता है।

Advertisement

धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने देंगे- कंगना

रनौत ने कहा कि कांग्रेस दलितों, महादलितों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है लेकिन प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ऐसा कभी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न तो संविधान के साथ छेड़छाड़ करने देंगे और न ही धर्म के आधार पर आरक्षण देंगे।

Advertisement

मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए लोगों से अपना एक-एक वोट भाजपा को देने की अपील करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि कोई भी दूसरा बटन दबाने का मतलब होगा कि उनका वोट बर्बाद हो गया।

इसे भी पढ़ें; स्वाति के पूर्व पति ने बदसलूकी को बताया 'चीरहरण', कहा- मैं हाथ तोड़ देता

Advertisement

23:03 IST, May 16th 2024