अपडेटेड 30 April 2024 at 12:19 IST

Osmanabad Seat: जो शहर उस्मानाबाद से धाराशिव बना, वहां चुनावी जंग में भिड़ेंगे दो धुरंधर

शिवसेना (यूबीटी) ने मौजूदा सांसद ओमप्रकाश राजेनिम्बालकर को मैदान में उतारा है। अर्चना पाटिल राकांपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Archana Ranajagjitsing Patil, Omprakash Rajenimbalkar
शिवसेना (यूबीटी) प्रत्याशी ओमप्रकाश राजेनिम्बालकर को एनसीपी कैंडिडेट अर्चना पाटिल चुनौती दे रही हैं। | Image: Facebook

Lok Sabha Polls 2024: महाराष्ट्र की उस्मानाबाद लोकसभा सीट पर कभी एक-दूसरे के सहयोगी रहे शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच मुकाबला होगा। शिवसेना (यूबीटी) ने इस सीट से मौजूदा सांसद ओमप्रकाश राजेनिम्बालकर को अर्चना पाटिल के खिलाफ मैदान में उतारा है। अर्चना पाटिल राकांपा उम्मीदवार के तौर पर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर रही हैं।

उस्मानाबाद महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र का सातवां सबसे बड़ा शहर है। हालांकि अब इसे धाराशिव के नाम से जाना जाता है। राज्य सरकार ने जिले का नाम बदलकर धाराशिव कर दिया है, लेकिन निर्वाचन आयोग के रिकॉर्ड में लोकसभा क्षेत्र अभी भी अपने पुराने नाम उस्मानाबाद से जाना जाता है। उस्मानाबाद सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा। इस सीट के अंतर्गत उस्मानाबाद, तुलजापुर, ओमेरगा, लोहारा, कलांब, भूम, परांडा और वाशी विधानसभा सीटें आती हैं। राजेनिम्बालकर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राकांपा के उम्मीदवार राणा जगजीत सिंह पाटिल को भारी मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी।

शिवसेना (यूबीटी) नेता के अनुसार, वह लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को सुनकर उनका हल निकालते हैं, जिससे वह लोगों के प्रिय बन गए हैं। राजेनिम्बालकर ने कहा, ''मैं ज़मीनी स्तर पर जा कर लोगों से बातचीत करता हूँ, उनके लिए मेरा फोन हमेशा उपलब्ध रहता है और लोग छोटी-छोटी चीजों के लिए भी मुझे कॉल करते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि मैं उनके लिए काम करता हूं और उनकी मदद करूंगा।'' राजेनिम्बालकर ने कहा कि उनके पास चीनी कारखाने या कॉलेज नहीं हैं, इसलिए उनका समय पूरी तरह से अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा, ''पिछले चुनाव में हम (अविभाजित शिवसेना) भाजपा के साथ थे, इसलिए उन्हें लगता है कि मैं मोदी लहर के कारण जीता, लेकिन इन पांच सालों में मैंने लोगों के लिए काम किया है, उनसे बातचीत की है। मैं लोगों से मुझे जिताने का आग्रह करता हूं ताकि वे जान सकें कि यह सब मेरी कड़ी मेहनत के कारण है।''

यह भी पढ़ें: अमेठी से ईरानी के सामने कांग्रेस से कौन? रायबरेली से बीजेपी का सस्पेंस

Advertisement

राजेनिम्बालकर का मुकाबला राकांपा की अर्चना पाटिल से है। वह राकांपा से भाजपा में गए, तुलजापुर के विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल की पत्नी हैं। अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और भाजपा के साथ बने महायुति गठबंधन का हिस्सा है।पहली बार चुनाव लड़ रहीं अर्चना पाटिल को महिला मतदाताओं पर भरोसा है कि वह उनके पक्ष में मतदान करेंगी। उन्होंने कहा, '' एक महिला यहां से 33 प्रतिशत आरक्षण के बिना चुनाव लड़ रही है और यह लोकसभा सीट देवी तुलजा भवानी का घर भी है। महायुति महिलाओं का सम्मान करती है और उसने मुझे मैदान में उतारा है। मुझे पूरा विश्वास है कि महिलाएं बड़ी संख्या में मेरे लिए मतदान करने आएंगी।''

साल 2011 में हुई जनगणना के अनुसार, उस्मानाबाद जिले की जनसंख्या 16,57,576 है, जिसमें 8,61,535 पुरुष और 7,96,041 महिलाएं हैं। मुख्य रूप से कृषि प्रधान आबादी वाला उस्मानाबाद पानी की कमी से जूझ रहा है और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस निर्वाचन क्षेत्र में औद्योगिक विकास नहीं हुआ है। तुलजा भवानी मंदिर के लिए प्रख्यात उस्मानाबाद में दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं।

Advertisement

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 30 April 2024 at 12:19 IST