अपडेटेड 26 April 2024 at 21:59 IST

उमर, महबूबा ने निर्वाचन आयोग से अनंतनाग-राजौरी लोस सीट पर चुनाव न टालने को कहा

उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित नहीं करने की अपील की है।

Follow : Google News Icon  
Mehbooba Mufti (left) and Omar Abdullah (right)
Mehbooba Mufti (left) and Omar Abdullah (right) | Image: PTI/File

 नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित नहीं करने का अनुरोध किया।निर्वाचन आयोग ने मुगल रोड पर हिमपात समेत प्रतिकूल मौसम के कारण अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव कार्यक्रम में बदलाव के कुछ दलों और तीन उम्मीदवारों के अनुरोध पर मुख्य सचिव अटल डुल्लू और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों ने यह अपील की।

उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं निर्वाचन आयोग से अपील करता हूं कि ऐसा कोई कदम न उठाया जाए। सभी दलों ने चुनाव स्थगित करने की मांग नहीं की है। विचित्र बात यह है कि जिन लोगों ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है, वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। अगर मैं निर्वाचन आयोग को तमिलनाडु आदि के निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में पत्र लिखता हूं तो क्या वे संज्ञान लेंगे।’’

अब्दुल्ला ने कहा कि अगर निर्वाचन आयोग चुनाव स्थगित करने का फैसला करता है तो उनकी पार्टी के लिए कानूनी सहित ‘‘सभी विकल्प खुले हैं’’। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिए सभी विकल्प खुले हैं। सबसे पहले हम निर्वाचन आयोग से अपील करते हैं कि वह ऐसा नहीं (चुनाव स्थगित) करे। निर्वाचन आयोग को निर्देश जारी करना चाहिए कि स्थानीय प्रशासन सड़क मार्ग खोल दे।’’ अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से नेकां के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद की मौजूदगी में अब्दुल्ला ने कहा कि मुगल रोड को बंद करने की आड़ में चुनाव स्थगित करने के लिए भाजपा सहित कुछ दलों और लोगों द्वारा लिखे गए पत्र पर निर्वाचन आयोग को गौर नहीं करना चाहिए।

 मेरे खिलाफ गिरोह बना लिया है-महबूबा

पुंछ जिले के सुरनकोट में संवाददाताओं से महबूबा ने कहा, ‘‘उन सभी ने मेरे खिलाफ गिरोह बना लिया है क्योंकि वे मुझे संसद में नहीं देखना चाहते हैं। धर्म और पार्टी के रुख के इतर लोग मेरे समर्थन में आगे आ रहे हैं और इसलिए वे चुनाव को टालने और धांधली के लिए निर्वाचन आयोग का इस्तेमाल कर रहे हैं।’’ पीडीपी नेता ने कहा कि उन्होंने मुगल रोड पर यात्रा की है जिसे हाल में यातायात के लिए खोला गया है।

Advertisement

उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के लिए मेंढर शहर रवाना होने से पहले कहा, ‘‘अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान टालने का कोई औचित्य नहीं है। निर्वाचन आयोग से मेरा अनुरोध है कि मतदान में महज 10 दिन बाकी रहने पर चुनाव न स्थगित करें। इससे गलत संदेश जाएगा और इसके गंभीर परिणाम होंगे।’’ महबूबा ने 1987 के विधानसभा चुनावों में कथित धांधली का जिक्र किया जिसके कारण जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का प्रसार हुआ और कहा, ‘‘ हम चुनाव आयोग से अनुरोध करते हैं कि वह ऐसा बिल्कुल नहीं करे क्योंकि जम्मू-कश्मीर में लोग पहले ही बहुत कुछ झेल चुके हैं और चुनावी प्रक्रिया में उनका विश्वास बहुत कम बचा है।’’

महबूबा ने बीजेपी पर लगाया आरोप

केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए महबूबा ने कहा कि उन्होंने (भाजपा ने) अनंतनाग संसदीय क्षेत्र का परिसीमन चुनावों को अपने पक्ष में करने के प्रयास के तौर पर किया। उन्होंने दावा किया, ‘‘ क्या उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि मुगल रोड परंपरागत रूप से छह माह के लिए बंद रहता है, लेकिन उन्होंने चुनावों में धांधली करने के लिए पीर पंजाल के दोनों तरफ के हिस्सों को आपस में जोड़ लिया। ऐसा देश में कहीं और नहीं हो रहा है।’’

Advertisement

उच्चतम न्यायालय द्वारा सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर ‘वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल’ (वीवीपीएटी)के उपयोग की मांग वाली याचिका खारिज करने को लेकर अब्दुल्ला ने कहा कि काश शीर्ष अदालत ने ऐसा नहीं किया होता। चुनाव आयोग को पत्र सौंपने वालों में भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींदर रैना, ‘अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) उम्मीदवार, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस नेता इमरान रजा अंसारी और दो निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत

रैना ने शुक्रवार को कहा कि निर्वाचन आयोग इस संबंध में जो भी फैसला लेगा वह उसका सम्मान करेंगे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह एक लोकतंत्र है। इस देश के नागरिक के रूप में हम निर्वाचन आयोग का सम्मान करते हैं। अगर आयोग कोई फैसला (अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव टालने के संबंध में) लेता है तो हम उनके फैसले का सम्मान करेंगे।

रैना ने कहा कि राजौरी-पुंछ क्षेत्र से केवल दो उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सके, जबकि कश्मीर को राजौरी-पुंछ क्षेत्र से जोड़ने वाली मुगल रोड के बंद होने के कारण अधिकतर ने घाटी से अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ उमर और महबूबा जब प्रचार के लिए राजौरी-पुंछ आएंगे तो उन्हें दिक्कत होगी। बर्फबारी और बारिश के कारण सड़क बंद कर दी गई है।’’

यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी के बयान के बाद Pawan Singh बोले-पवन को कौन रोक सकता...

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 April 2024 at 21:59 IST