Advertisement

Updated May 23rd, 2024 at 17:42 IST

'BJP के लिए नेरेटिव गढ़ा गया- ये बनिया ब्राह्मणों की पार्टी है लेकिन...', PM मोदी ने सबकुछ किया साफ

पीएम ने कहा कि एनडीए 400 पार के लक्ष्य के साथ आगे निकली है। चार चरण के चुनाव के बाद में विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारा अनुमान सही था।

Reported by: Deepak Gupta
PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image:PTI
Advertisement

PM Narendra Modi: लोकसभा चुनाव के लिए 5 चरणों का मतदान हो चुका है, छठवें और सातवें चरण का मतदान होना बाकी है। 25 मई को देश में छठे चरण के लिए वोटिंग होनी है। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।

पीएम मोदी ने ओडिशा कहा उड़ीसा की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। ओडिशा की जनता वर्तमान सरकार की एंटी इनकमबैंसी को में बखूबी देख पा रहा हूं। जब मैं रेलियों में जा रहा हूं और मैं देख रहा हूं  बीजेडी के खिलाफ लोगों ने मन बना लिया है। इसलिए बीजेडी का बचना बहुत मुश्किल है।

Advertisement

हम 400 पार के नारे को लेकर आगे बढ़ रहे- पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि एनडीए 400 पार के लक्ष्य के साथ आगे निकली है। चार चरण के चुनाव के बाद में विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारा अनुमान सही था लेकिन हमारे अनुमान से ज्यादा जनता जनार्दन का संकल्प ज्यादा मजबूत था जो हमें चार चरण में नजर आया है। अब उसमें ओडिशा का भी बहुत बड़ा योगदान होने वाला है।

Advertisement

पीएम मोदी ने 400 पार के नारे पर कहा कि हमारी रणनीति पूरे देश के लिए एक ही है, फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार, इसमें राज्यों के हिसाब से कोई बंटवारा नहीं किया गया है। पूरे देश में 400 पार के नारे को लेकर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।

भाजपा के खिलाफ कई नेरेटिव गढ़े गए- पीएम मोदी

Advertisement

हमारे देश में सालों से एक इकोसिस्टम चला आ रहा है जो भांति-भांति की नॉरेटिव गढ़ रहा है। इस देश को तबाह करना चाहते हैं और वह लंबे समय से काम में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले एक मान्यता थी कि भाजपा तो शहरी पार्टी है, अगर आप बारीकी से देखेंगे तो आपको ध्यान आएगा कि भाजपा गांव की ही पार्टी है, यह नेगेटिव गड़ा गया फिर यह नेगेटिव गढ़ा गया के भाजपा तो उत्तर भारत की पार्टी है लेकिन आपको बता दूं, गुजरात उत्तर भारत में नहीं आता बावजूद उसके 25 साल से बीजेपी सत्ता में है। हम गोवा में लगातार तीन-चार बार से सत्ता में है, हम कर्नाटक में सत्ता में आ चुके हैं, हम आंध्र में पार्टनर रह चुके हैं, आज हम पुडुचेरी में सरकार में हैं।

भाजपा ने सभी फेक नेरेटिव ध्वस्त किए- पीएम मोदी

Advertisement

पीएम ने कहा कि यह जो भ्रम फैलाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर भारत की पार्टी है, इसी तरह का एक और भ्रम फैलाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी पुरुष केंद्रीय पार्टी है लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि हिंदुस्तान के लोकतांत्रिक इतिहास में सबसे ज्यादा महिला सांसद हमारे कार्यकाल में चुनी गई हैं। हमारी पार्टी के लिए अक्सर कहा जाता था कि यह बनिया, ब्राह्मण की पार्टी है लेकिन आज सबसे ज्यादा दलित एमपी बीजेपी के हैं, सबसे ज्यादा आदिवासी एमपी और एमएलए बीजेपी के हैं, सबसे ज्यादा ओबीसी एमपी-एमएलए बीजेपी के हैं, यह जानबूझकर ऐसा नॉरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है जिसे भाजपा ने ध्वस्त कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: 'कोई माई का लाल SC-ST और OBC का आरक्षण छीन नहीं सकता', बोले PM मोदी

Advertisement

Published May 23rd, 2024 at 17:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo