अपडेटेड 18 April 2024 at 11:38 IST

हैदराबाद जिले में मतदाता सूची से हटाए गए 5.41 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम

Hyderabad: हैदराबाद जिले में 5.41 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए।

Follow : Google News Icon  
Lok Sabha Election 2024: Voters can present 12 additional documents to cast vote
मतदाता सूची से हटे नाम | Image: ANI

Hyderabad: निर्वाचन आयोग ने हैदराबाद जिले की मतदाता सूची से 5.41 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए हैं। जिले में 15 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। सूची से मतदाताओं के नाम हटाने का कारण उनकी मौत होना, निवास बदलना और दो बार नाम दर्ज होना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि हैदराबाद जिले में चुनाव मशीनरी मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं।

जनवरी 2023 से हैदराबाद जिले के 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47,141 मृत मतदाता, 4,39,801 "स्थानांतरित मतदाता" और 54,259 नामों के दोहराव वाले मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है, '' भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए कुल 5,41,201 मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं।'' हैदराबाद जिले के 15 विधानसभा क्षेत्र हैदराबाद और सिकंदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का हिस्सा हैं।

Advertisement

हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के माधवी लता ने पहले दावा किया था कि निर्वाचन क्षेत्र में छह लाख से अधिक फर्जी मतदाता हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Water Benefits: गर्मियों में ज्यादा पानी का सेवन करना क्यों है जरूरी? जानिए क्या-क्या हैं फायदे…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 18 April 2024 at 11:38 IST