अपडेटेड 22 April 2024 at 16:37 IST
सूरत में बीजेपी की हुई जीत, मुकेश दलाल निर्विरोध सांसद निर्वाचित, जानें कैसे?
Surat से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध सांसद चुन लिया गया है। सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन रद्द हो गया है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

BJP Surat Candidate : लोकसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से बड़ी खुशखबरी आई है। यहां बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध सांसद चुन लिया गया है। 2024 लोकसभा की पहली सीट बीजेपी जीती है। सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन रद्द होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध चुन लिया गया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने X पर जानकारी देते हुए बताया कि सूरत में पहला कमल खिला है। उन्होंने सूरत लोकसभा सीट से प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी है।
बीएसपी प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन
सूरत सीट पर बीजेपी का निर्विरोध जीत हासिल करना इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि इस सीट से बीएसपी प्रत्याशी प्यारेलाला भारती ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके बाद मैदान में बीजेपी को टक्कर देने वाला कोई भी उम्मीदवार नहीं बचा था। ऐसे में बीजेपी के मुकेश दलाल को निर्विरोध चुन लिया गया। कांग्रेस का नामांकन रद्द होने और बीएसपी प्रत्याशी का नामांकन वापस लेने के साथ ही बाकी सारे उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है।
कांग्रेस ने लगाया आरोप
कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल ने रविवार को आरोप लगाया कि सूरत लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन पत्र बीजेपी के इशारे पर खारिज किया गया है। कांग्रेस ने इस घटनाक्रम को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। पार्टी उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन पत्र रद्द करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगी।
Advertisement
कांग्रेस सूरत के चुनाव मैदान से बाहर हो गई है, क्योंकि सूरत से पार्टी के वैकल्पिक उम्मीदवार सुरेश पडसाला का नामांकन पत्र भी अमान्य कर दिया गया है। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, प्रस्तावकों ने अपने हलफनामे में कहा कि उन्होंने फॉर्म पर खुद हस्ताक्षर नहीं किए हैं। कांग्रेस गुजरात में 26 में से 24 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि सीट-बंटवारे के समझौते के तहत दो निर्वाचन क्षेत्र आम आदमी पार्टी को दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: 'मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं, हिंदू भाई बहन कम हैं लेकिन...', हंगामे के बीच ओवैसी की एंट्री
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 22 April 2024 at 16:13 IST