sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:03 IST, April 3rd 2024

देश में आग...बयान पर CM मोहन यादव ने राहुल को लताड़ा,बोले-उन्हें तो कांग्रेस ही गंभीरता से नहीं लेती

मोहन यादव बोले- उनकी अपनी पार्टी ही उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है, तो कोई और कैसे लेगा?

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
CM Mohan Yadav
सीएम मोहन यादव | Image: Ani

CM Mohan Yadav:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा के खिलाफ ''आग'' वाली टिप्पणी को लेकर बुधवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता भी वायनाड के सांसद (गांधी) को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली में गांधी ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) "मैच फिक्सिंग" के जरिए चुनाव जीतती है और संविधान बदल देती है, तो देश में "आग" लग जाएगी ।

कांग्रेस नेता के बयान के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने सवाल किया, " उनकी अपनी पार्टी ही उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है, तो कोई और कैसे लेगा?"

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है, कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस कहां है इसका कुछ पता नहीं, वह बहुत पिछड़ रही है। अगर इसके लिए कोई जिम्मेदार है तो वह राहुल गांधी हैं। उन्होंने न तो कांग्रेस को गंभीरता से लिया और न ही चुनाव को। हमें उम्मीद है कि कांग्रेस अपने अंतर्विरोधों से बाहर आएगी और आत्ममंथन करेगी।''

मुख्यमंत्री पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जबलपुर में थे। उन्होंने कहा कि वह चुनाव प्रचार के लिए उज्जैन और इंदौर जाएंगे।

ये भी पढ़ें- 'गाजियाबाद हारी हुई सीट थी, मैंने 1 लाख वोटों से दर्ज की थी जीत', राजनाथ सिंह ने याद किया बीता जमाना

अपडेटेड 16:03 IST, April 3rd 2024