अपडेटेड 21 May 2024 at 12:33 IST

'भगवान उनको ठिकाने लगाएगा...' विक्रमादित्य के 'शुद्धिकरण' वाले बयान पर कंगना का मुंहतोड़ जवाब

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य ने भाजपा कैंडिडेट पर अभद्र टिप्पणी की तो कंगना ने भी रिएक्ट कर दिमाग ठिकाने लगाने की बात कही।

Follow : Google News Icon  

Vikramaditya Vs Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर तीखा जुबानी हमला बोला था। कंगना ने उनके वार पर पलटवार किया। उन्होंने कहा 4 जून के परिणामों का जिक्र कर उनके दिमाग को ठिकाने पर लग जाने का संकेत दिया।

विक्रमादित्य ने एक चुनावी सभा में एक्टर कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी दी थी। उन्होंने देव समाज का हवाला दे कहा था कि आज कंगना जिन- जिन मंदिरों में जा रही है, उन मंदिरों की साफ-सफाई करवानी चाहिए। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने देव नीति व देव संस्कृति का हवाला देते हुए टकोली इलाके में कही थी।

क्या बोलीं कंगना?

कंगना ने एक सवाल के जवाब में कहा- मैं इस तरह की अभद्र टिप्पणी जो कर रहे हैं...भगवान उनको खुद ठिकाने लगाएगा...4 जून को पता चल जाएगा कि किसको भगवान का मंदिरों में आशीर्वाद मिला है और किसको फटकार मिली है।

क्या बोल गए विक्रमादित्य?

विक्रमादित्य सिंह ने कहा था-  कंगना के खान पान को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं, उससे देव समाज व देव नीति के लोग आहत हैं... देव नीति के विपरीत कई तरह के प्रहार कर देव समाज को कलंकित करने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं... देवभूमि में रहकर प्रदेश के लोग देव नीति पर निष्ठा व विश्वास रखते हैं...मैंने कह दिया है जिन मंदिरों में जा रही है, उन मंदिरों की साफ-सफाई करवानी चाहिए।

Advertisement

पहले भी शुद्ध अशुद्ध को लेकर कही बड़ी बात

पहली बार नहीं है जब चुनावी सभा में इस तरह के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले भी विक्रमादित्य ने कंगना का जिक्र करते हुए कहा था, ''मैं भगवान राम से उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि वह 'देवभूमि' हिमाचल से शुद्ध होकर बॉलीवुड में वापस जाएंगी क्योंकि वह चुनाव नहीं जीत पाएंगी और इसकी वजह यह है कि वह हिमाचल के लोगों के बारे में कुछ नहीं जानती हैं।’’ 

तब भी कंगना ने जबरदस्त तरीके से प्रहार किया था। मंडी संसदीय क्षेत्र के झाकरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को ‘रामपुर का शहजादा’ कहा था। साथ ही अपनी इंडस्ट्री यानि बॉलीवुड के बेजा जिक्र पर भड़क गई थीं। कहा था- ‘‘अब वे कह रहे हैं कि मैं अशुद्ध हूं क्योंकि मैं फिल्म उद्योग में काम करने के बाद यहां आई हूं और मुझे पहले जाकर खुद को शुद्ध करना चाहिए।’’

Advertisement

1 जून को सातवें चरण में हिमाचल की 4 सीटों के लिए वोटिंग होनी है। मंडी से कांग्रेस ने विक्रमादित्य को तो बीजेपी ने कंगना रनौत को टिकट थमाया है।

ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल की खामोशी के बीच सामने आए पूर्व पति, कहा- उन्हें धमकाया गया, जान को खतरा है इसलिए...

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 21 May 2024 at 11:53 IST