अपडेटेड 10 April 2024 at 17:13 IST

BJP List: मैनपुरी से भाजपा ने खोले पत्ते तो डिंपल की आई पहली प्रतिक्रिया, कहा-अच्छा हुआ मंत्री...

जयवीर सिंह ठाकुर को मैनपुरी से उम्मीदवार बनाए जाने पर डिंपल यादव ने कहा कि अच्छी बात है उन्होंने अपने मंत्री को उतारा है, कोई ना कोई प्रत्याशी आना ही था।

Follow : Google News Icon  
Dimple Yadav
डिंपल यादव | Image: PTI

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर को समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है।

यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर को मैनपुरी से उम्मीदवार बनाए जाने पर डिंपल यादव ने कहा कि अच्छी बात है उन्होंने अपने मंत्री को उतारा है, कोई ना कोई प्रत्याशी आना ही था। कोई भी आता, लेकिन समाजवादी पार्टी  पूरी तरह से तैयार है।

अदिति समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह- डिंपल

वहीं बेटी अदिति के चुनाव प्रचार में शामिल होने पर डिंपल ने कहा कि अदिति भी वैसे ही हैं, जैसे हमारे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, उन्हीं की तरह अदिति भी हैं। वो जान रही हैं, राजनीति बहुत आसान चीज नहीं है, राजनीति के लिए धरातल पर उतरना पड़ेगा, लोगों से संपर्क करना पड़ेगा, लोगों के बीच रहकर काम करना पड़ेगा।

Advertisement

हमारा एजेंडा विकास है-  डिंपल

समाजवादी पार्टी के चुनावी मुद्दों पर बोलते हुए डिंपल यादव ने कहा कि विकास का एजेंडा है, हमारी बेटियों का मुद्दा है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है, एनसीआरबी के आंकड़े ये कह रहे हैं। हमारा युवा, किसान परेशान है, नौकरी ना मिलने से युवा आत्महत्या कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश सरकार की स्थिति अच्छी नहीं है।

Advertisement

सपा ने जारी किया घोषणा पक्ष

सपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस दस्तावेज में जातिवार जनगणना कराने और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने समेत अनेक वादे किए गए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में दल का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया।

‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के प्रमुख घटक दल सपा के घोषणा पत्र ‘जनता का मांग पत्र, हमारा अधिकार’ में लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर जातिवार जनगणना कराए जाने, सामाजिक न्याय, किसान कल्याण, युवा कल्याण, आटा और डाटा का अधिकार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तीकरण के विभिन्न बिंदुओं पर अनेक वादे किए गए हैं।

(इनपुट-पीटीआई)

इसे भी पढें : सपा ने जारी किया लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 10 April 2024 at 17:04 IST