Updated March 29th, 2024 at 21:44 IST

आंबेडकर के नेतृत्व वाले वीबीए के लिए एमवीए के दरवाजे अब भी खुले हैं: पृथ्वीराज चव्हाण

चव्हाण ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,“प्रधानमंत्री विपक्ष के वोटों का बंटवारा चाहते हैं। मोदी को हराने के लिए पूरे विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है।”

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kiran Rai
पृथ्वीराज चव्हाण | Image:PTI
Advertisement

MVA Appeals VBA:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने शुक्रवार को कहा कि प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के लिए महा विकास आघाडी (एमवीए) के दरवाजे अब भी खुले हैं क्योंकि विपक्षी दलों के वोटों के विभाजन से बचने की जरूरत है।

चव्हाण ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वीबीए ने 2019 में अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नौ में से आठ उम्मीदवारों की हार हुई थी।

Advertisement

आंबेडकर ने दो दिन पहले राज्य की आठ लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया था कि वीबीए अब शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए का हिस्सा नहीं है। चव्हाण ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष के वोटों का बंटवारा चाहते हैं। मोदी को हराने के लिए पूरे विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है।”

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार, तीनों सहयोगी दलों ने 45 से 46 लोकसभा सीटों पर सीट-बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने कहा, "केवल दो-तीन सीट बची हैं, जहां हमें लगता है कि हम बेहतर स्थिति में हैं।'' साथ ही मतभेद वास्तव में होने की बात कहते हुए उन्होंने इस सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या कांग्रेस छह सीट पर दोस्ताना मुकाबले की योजना बना रही है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- महागठबंधन में खेला! पूर्णिया सीट कांग्रेस के हाथ से फिसली, अब पप्पू यादव करेंगे आर पार की लड़ाई?

Advertisement

Published March 29th, 2024 at 21:44 IST

Whatsapp logo