अपडेटेड 24 April 2024 at 14:21 IST

ठाकरे के 'नीच' बयान पर एकनाथ शिंदे का पलटवार, बोले- 'किसानों के बेटों का अपमान... '

Lok Sabha Election 2024: CM एकनाथ शिंदे ने मंच से एक बात कही है। दावा कि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने चुनावी सभा में उन्हें नीच कहा है।

Follow : Google News Icon  
cm eknath shinde
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे | Image: @mieknathshinde

Maharashtra Politics:  महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आदित्य ठाकरे के नीच वाले बयान पर पलटवार किया। बोले- ये मेरा अपमान नहीं है,सभी किसानों के बेटों का अपमान है... गरीबों की माताओं और बहनों का अपमान है।

शिंदे राज्य के बुलढाणा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के विवादित बोलों पर रिएक्ट किया।

उद्धव ठाकरे पचा नहीं पा रहे...- एकनाथ शिंदे

सीएम ने कहा-  मुझे 'नीच' बताया है... वे मुझे 'नीच'' कहकर गाली देते हैं। अगर एक किसान का बेटा, एक आम मजदूर मुख्यमंत्री बनता है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता, इसे पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा- "अगर आप देखें तो यह मेरा अपमान नहीं है, यह सभी किसानों के बेटों का अपमान है, यह गरीबों की माताओं और बहनों का अपमान है, जिस समाज से मैं आता हूं, मुझे विश्वास है कि वह लोग 26 अप्रैल को वोट के माध्यम से इसका जवाब देंगे।

'खुद राजा बनना चाहते थे ठाकरे'

पिछले दो साल की घटनाओं को याद करते हुए शिंदे ने कहा- उद्धव ठाकरे का सपना सीएम बनने का था। महाविकास आघाडी (एमवीए) का गठन एक पूर्व नियोजित कदम था। अपने पिता की तरह किंगमेकर बनने के बजाय उद्धव खुद राजा बनना चाहते थे।

Advertisement
सीएम एकनाथ ने एक्स पर लिखा बेटा 10 नंबरी

बाप 1, बेटा 10 नंबरी- एकनाथ शिंदे

शिंदे ने उद्धव और आदित्य ठाकरे (पिता-पुत्र) की जोड़ी को एक्स पर निशाना साधा। लिखा-, ‘बाप एक नंबरी अनी बेटा 10 नंबरी आहेत’ (मराठी में) जिसका मतलब है कि बेटा अपने पिता से भी बड़ा चोर है...“ ‘पिता 1 नंबरी है और बेटा 10 नंबरी है’। उबाठा में आदित्य ठाकरे ने मुझे ‘नीच’ कहा। दरअसल, उन्हें यह सहन नहीं हुआ कि एक सामान्य किसान का बेटा मुख्यमंत्री बन गया। उन्होंने मेरा नहीं बल्कि गरीबों, किसानों की माताओं-बहनों और मेरे समाज का अपमान किया है।”

उद्धव सरकार ने बड़े बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार करने की बनाई थी योजना'

Advertisement

इससे पहले शिंदे ने उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा खुलासा भी किया था। शिंदे ने कहा था कि बतौर सीएम उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित राज्य के प्रमुख बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना तैयार की थी। पूर्ववर्ती एमवीए सरकार ने जून 2022 में (उद्धव सरकार गिरने से पहले) आशीष शेलार, गिरीश महाजन, प्रवीण दरेकर और फडणवीस को गिरफ्तार करने की साजिश रची थी। एमवीए सरकार बीजेपी विधायकों के एक वर्ग को लुभाने की कोशिश में थी। शिंदे जून 2022 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।

ये भी पढ़ें- BJP List: भाजपा ने पहले चरण की वोटिंग से पहले जारी की नई लिस्ट,नारायण राणे को इस सीट से टिकट
 

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 24 April 2024 at 14:21 IST