अपडेटेड 30 March 2024 at 15:11 IST
लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका, शिवराज पाटिल की बहू अर्चना बीजेपी में शामिल
दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल बीजेपी में शामिल हो गई हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 1 min read

Archana Patil Joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल बीजेपी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन की।
वह उदगीर में लाइफकेयर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की चेयरपर्सन हैं.अर्चना के पति शैलेश पाटिल चंदुरकर महाराष्ट्र कांग्रेस के राज्य सचिव हैं। अर्चना पाटिल (Archana Patil) आज एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी में शामिल हो गईं।
इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैं राजनीतिक क्षेत्र में काम करने के लिए बीजेपी में शामिल हुई हूं। मैं पीएम मोदी द्वारा लाए गए नारी शक्ति वंदन अधिनियम से बहुत प्रभावित हूं। यह महिलाओं को समान अवसर देने के लिए है।"
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 30 March 2024 at 12:38 IST