अपडेटेड 5 May 2024 at 16:35 IST
महाराणा प्रताप का अपमान बर्दाश्त नहीं, अखिलेश-डिंपल के रोड शो में शामिल हुए गुंडे- ठाकुर जयवीर सिंह
जयवीर सिंह ने कहा कि इस बार का चुनाव जनता ने अपने हाथ में ले लिया है। समाजवादी पार्टी के खिलाफ आम जनता, यादव समाज से लेकर सर्व समाज में बहुत नाराजगी है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Lok Sabha Election: यूपी के मैनपुरी में 4 मई को हुए समाजवादी पार्टी के रोड शो के दौरान महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनादर को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने तीखा हमला बोला है।
मैनपुरी से बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि इस बार का चुनाव जनता ने अपने हाथ में ले लिया है। समाजवादी पार्टी के खिलाफ आम जनता, यादव समाज से लेकर सर्व समाज में इनके प्रति बहुत नाराजगी है। मैनपुरी की जनता स्वयं चुनाव लड़ रही है।
सपा के रोड शो में शामिल हुए लुच्चे-लफंगे- जयवीर सिंह
जयवीर सिंह ने कहा कि कल अखिलेश यादव और डिंपल यादव का जो रोड शो था, जिसमें विभिन्न जनपदों के लुच्चे-लफंगे, अपराधी और गुंडे थे, वो सब इकट्ठे किए। जिस तरह की तोड़फोड़ का प्रयास किया है, ये पूरे देश और प्रदेश में आक्रोश पैदा कर दिया है।
Advertisement
महाराणा प्रताप अपमान देशभक्त बर्दाश्त नहीं करेगा- जयवीर सिंह
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि महाराणा प्रताप जी का जो अपमान हुआ, उसे कोई भी देशभक्त और राष्ट्रभक्त बर्दाश्त नहीं करेगा। इनका असली चेहरा चर्चित है, कल मूल चरित्र दिखाने का काम यहां किया है। जिस गाड़ी में लगा हो सपा का झंडा, उसमें समझ लो बैठा है सबसे बड़ा गुंडा।
Advertisement
डिंपल चुनाव हार रही हैं- जयवीर सिंह
जयवीर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव इसलिए बौखला रहे हैं क्योंकि उनकी पत्नी यहां बुरी तरह चुनाव हा रही हैं। लाखों वोटों के अंतर से कमल यहां खिलने जा रहा है। ये जाति संघर्ष स्थिति की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 16:34 IST