Updated April 23rd, 2024 at 21:57 IST

राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार को थमेगा प्रचार का शोर

राजस्थान में 13 लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार बुधवार को थम जायेगा। इन सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है।

First-Time Voter's Guide To Participating In The Lok Sabha Elections | Image:ANI
Advertisement

राजस्थान में 13 लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार बुधवार को थम जायेगा। इन सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में राज्य में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

गुप्ता ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 126 के अनुसार, इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घंटे की अवधि 24 अप्रैल की शाम छह बजे से शुरू होकर मतदान समाप्ति अवधि 26 अप्रैल को शाम छह बजे तक प्रभावी रहेगी। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 152 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Advertisement

 प्रवीण गुप्ता ने  बताया कि दूसरे चरण में सर्वाधिक 18 उम्मीदवार चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से और सबसे कम सात उम्मीदवार झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से मैदान में हैं। राजस्थान में पहले चरण में 12 सीट (गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर) के लिए मतदान हुआ।

इसके साथ ही बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली बागीदौरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव 26 अप्रैल को होगा। यह सीट कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हो गई थी। मालवीया बांसवाड़ा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:काराकाट में पवन सिंह ने दिखाया जलवा, 2 करोड़ की रेंज रोवर से रोड शो

Advertisement

Published April 23rd, 2024 at 21:57 IST

Whatsapp logo