अपडेटेड 14 January 2024 at 11:46 IST

क्या मैसूर से चुनाव लड़ेंगे यतींद्र सिद्धारमैया? कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने दिया ये जवाब

Loksabha Election: क्या यतींद्र सिद्धारमैया मैसूर से चुनाव लड़ने वाले हैं? कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने दावों का किया खंडन।

Follow : Google News Icon  
Karnataka CM Siddaramaiah
बेटे यतींद्र के मैसूर से चुनाव लड़ने को लेकर सीएम सिद्धारमैया का बयान | Image: ANI/File

Loksabha Election 2024: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (CM Siddaramaiah) ने 13 जनवरी शनिवार को कहा कि भाजपा (BJP) सांसद प्रताप सिम्हा डरे हुए हैं और इसीलिए वह कह रहे हैं कि यतींद्र सिद्धारमैया (Yatindra Siddaramaiah) आगामी लोकसभा चुनाव में मैसूर-कोडगु निर्वाचन क्षेत्र से उनके खिलाफ चुनाव लड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टिकट देने का निर्णय व्यक्तिगत पसंद पर नहीं, बल्कि विधायकों, स्थानीय नेताओं और निर्वाचन क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों की सिफारिशों पर आधारित होता है। मीडिया से बातचीत के दौरान सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘प्रताप सिम्हा (मैसूर-कोडगु से भाजपा सांसद) डरे हुए हैं, इसलिए वह कह रहे हैं कि यतींद्र चुनाव लड़ेंगे। न तो मैंने और न ही यतींद्र ने कहा है कि वह हम चुनाव लड़ेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के शहरी विकास मंत्री सुरेश बीएस को मैसूर-कोडगु लोकसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सुरेश ने संभावित उम्मीदवारों पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

BJP सांसद ने यतींद्र के मैसूर से लड़ने का किया था दावा

बता दें, सीएम सिद्धारमैया की यह प्रतिक्रिया भाजपा सांसद सिम्हा के उस बयान के बाद आई है, जिसमें भाजपा नेता ने हाल ही में कहा था कि यतींद्र को आगामी लोकसभा चुनाव में मैसूर सीट से मैदान में उतारा जा सकता है। भाजपा सांसद ने यह आशंका तब व्यक्त की थी, जब उनके भाई विक्रम सिम्हा को पेड़ काटने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement

प्रताप सिम्हा ने सिद्धरमैया पर अपने भाई को अनावश्यक रूप से झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि मुख्यमंत्री इस मामले के जरिए उन्हें बदनाम कर रहे हैं ताकि उनके बेटे यतींद्र को उनके (प्रताप सिम्हा) खिलाफ मैसूर-कोडगु निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए जमीन तैयार की जा सके।

(With Input PTI)

Advertisement

इसे भी पढ़ें: छोटे देश हैं तो हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिला, चीन से लौटते ही मालदीव के राष्ट्रपति ने उगला जहर

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 January 2024 at 09:29 IST