अपडेटेड 25 February 2024 at 10:17 IST

400 पार से पहले 'टारगेट 160' बीजेपी के लिए क्यों अहम? बिग प्लान में UP की 14 सीटें शामिल

BJP Mission 400 Plus : 'टारगेट 160' से मतलब है कि देश की वो लोकसभा सीटें, जहां भारतीय जनता पार्टी की पकड़ कमजोर पड़ी।

Follow : Google News Icon  
BJP high command leaders
नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह। | Image: Facebook

Lok Sabha Election 2024 : जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को तीसरी बार जीत की गारंटी दे रहे हैं और नारा '400 पार' जीत का दिया है तो बीजेपी पसीना भी खूब बहा रही है। जल्द लोकसभा का चुनाव है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ भारतीय जनता पार्टी कमान है। वैसे मौजूदा वक्त में भारतीय जनता पार्टी का मतलब ही नरेंद्र मोदी है। ऐसे में मोदी की गारंटी जीत की गारंटी बन सके, इसके लिए 400 पार से पहले भारतीय जनता पार्टी के सामने टारगेट 160 सीटों का है।

2019 में भारतीय जनता पार्टी ने अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बीजेपी अकेले 300 के पार पहुंची थी और एनडीए गठबंधन का आंकड़ा 350 पार था। अभी बीजेपी के लिए 370, जबकि उनके गठबंधन NDA के लिए नारा 400 पार का है। फिलहाल 400 पार सीटों के लिए बीजेपी काम कर रही है और इसे हासिल करने की दिशा में पूरी प्लानिंग के साथ आगे बढ़ा जा रहा है। हालांकि ये तभी संभव हो सकता है, जब 'टारगेट 160' को भारतीय जनता पार्टी हासिल कर ले।

बीजेपी का 'टारगेट 160'

'टारगेट 160' से मतलब है कि देश की वो लोकसभा सीटें, जहां भारतीय जनता पार्टी की पकड़ कमजोर पड़ी। इन 160 सीटों पर बीजेपी को जीतने में मुश्किल रही है या बहुत ही कम वोटों के अंतर से हार मिली। बीजेपी के लिए पहले ये संख्या 144 थी, लेकिन 400+ के हिसाब से इन सीटों की संख्या को बढ़ाकर 160 किया गया। अभी इन 160 सीटों पर जीत के लिएफुल प्रूफ प्लान के साथ बीजेपी मैदान में उतरना चाहती है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस-आप गठबंधन का ऐलान, किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें?

Advertisement

बीजेपी का ‘बिग प्लान’

अभी बीजेपी राज्यवार इन हारी सीटों पर चर्चा कर रही है। शनिवार को 4 राज्य उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान के नेताओं के साथ दिल्ली में बैठकें हुईं। बीजेपी मुख्यालय में अमित शाह ने तेलंगाना के नेताओं के साथ बैठक की। भाजपा मुख्यालय में राजस्थान कोर ग्रुप की भी बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद थे।

सबसे अहम बैठक उत्तर प्रदेश को लेकर थी। सूत्र बताते हैं कि बैठक में खासतौर पर मैनपुरी और रायबरेली समेत हारी हुई 14 सीटों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जेपी नड्डा और अमित शाह ने उत्तर प्रदेश बीजेपी कोर ग्रुप के नेताओं के साथ काफी समय तक मंथन किया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मंत्री शेखावत ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीट जीतने का भरोसा जताया

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 25 February 2024 at 10:03 IST