अपडेटेड 27 March 2024 at 17:56 IST
वरुण गांधी के लिए बीजेपी ने बना रखा है बड़ा प्लान? पीलीभीत से टिकट ना देने पर UP BJP चीफ का जवाब
Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने अश्विनी चौबे को भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया है। इधर, कांग्रेस ने अपनी 7वीं सूची जारी की है, जिसमें अमेठी और रायबरेली से अभी भी उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 7 min read

27 March 2024 at 17:20 IST
नितिन गडकरी ने किया चुनाव में जीत का दावा
नागपुर से नामांकन दाखिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘जीत के लिए मैं 101% आश्वस्त हूं कि मैं किसी भी स्थिति में अच्छे अंतर से जीतूंगा। मुझे विश्वास है कि मैं 5 लाख से अधिक अंतर से जीतूंगा। नागपुर-विदर्भ का सर्वांगीण विकास मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही मेरा संकल्प रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं नागपुर को वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त करके इसे एक ग्रीन शहर बनाने की कोशिश करूंगा।’
27 March 2024 at 17:16 IST
वरुण गांधी पर भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान
वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट न दिए जाने पर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, 'वरुण गांधी हमारी पार्टी के नेता हैं और निश्चित रूप से हमारी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के नाते अच्छा निर्णय लिया है। हम सबको साथ लेकर चलेंगे, पार्टी हमारी मां है। पार्टी ने हम सबके लिए अलग-अलग काम तय कर रखे हैं। निश्चित रूप से पार्टी ने उनके (वरुण गांधी) बारे में कुछ सोचा होगा।'
Advertisement
27 March 2024 at 17:18 IST
प्रतिभा सिंह नहीं लड़ेगी लोकसभा चुनाव
मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछे जाने पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा, 'बिल्कुल नहीं, मैंने यह बात पार्टी हाईकमान को बता दी है और अब वे क्या फैसला करते हैं यह उनपर निर्भर करता है... हम कांग्रेस को जिताएंगे।'
27 March 2024 at 17:17 IST
कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सुप्रिया श्रीनेत को नोटिस
भारत चुनाव आयोग ने भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी के लिए भाजपा सांसद दिलीप घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
Advertisement
27 March 2024 at 12:36 IST
नामांकन से पहले नितिन गडकरी ने नागपुर में किया रोड शो
केंद्रीय मंत्री और नागपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी अपना नामांकन दाखिल करने के दौरान एक रैली में शामिल हुए।
27 March 2024 at 12:34 IST
टीएमसी ने की दिलीप घोष के खिलाफ शिकायत
तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधी दल ने भाजपा नेता दिलीप घोष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। TMC नेता शशि पांजा ने कहा, 'कल हमने लिखित शिकायत दर्ज की थी। दिलीप घोष द्वारा ममता बनर्जी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी और भाषा को लेकर हमने शिकायत की है।'
27 March 2024 at 12:29 IST
महाराष्ट्र में शिवसेना-UBT की लिस्ट आते ही 'महाभारत'
महाराष्ट्र में शिवसेना-UBT की लिस्ट आते ही महाविकास अघाड़ी यानी MVA में 'महाभारत' छिड़ गया है। कांग्रेस नेता जीशान सिद्दीकी ने उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना UBT पर सवाल उठाए हैं। सिद्दीकी ने लिखा- 'शिवसेना यूबीटी द्वारा सांगली और मुंबई दक्षिण मध्य के लिए उम्मीदवारों की घोषणा से पता चलता है कि वो अपने सहयोगियों के रूप में कांग्रेस पार्टी को कितना महत्व देते हैं और उसका सम्मान करते हैं। यूबीटी शिवसेना के खिलाफ बोलने के लिए मेरी आलोचना की गई है, लेकिन एक दिन लोगों को एहसास होगा कि यह गठबंधन महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के कैडर को कैसे नुकसान पहुंचाएगा।' 
27 March 2024 at 09:55 IST
महाराष्ट्र में उद्धव गुट ने जारी की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) ने लोकसभा चुनावों को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं। उद्धव गुट ने चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 16 प्रत्याशियों के नाम हैं, जबकि लिस्ट से अलग अनिल देसाई को मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से उतारा गया है। शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने उसकी जानकारी दी है।
27 March 2024 at 08:51 IST
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कई प्रत्याशी दाखिल करेंगे नामांकन
भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी बुधवार को नामांकन करेंगे। पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद, बिजनौर से लोकदल के प्रत्याशी चंदन चौहान, नगीना से भाजपा प्रत्याशी ओमकुमार, सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल, कैराना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, रामपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी बुधवार को नामांकन करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और कैबिनेट मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के नामांकन के अवसर पर उपस्थित रहकर नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। जबकि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी चंदन चौहान व नगीना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओमकुमार के नामांकन पर उपस्थित रहकर सभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल, कैराना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के नामांकन के अवसर पर उपस्थित रहकर सभा को संबोधित करेंगे। इसी तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और प्रदेश के राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) जे पी एस राठौर बुधवार को रामपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी के नामांकन के अवसर पर उपस्थित रहकर सभा को संबोधित करेंगे।
27 March 2024 at 09:02 IST
बीजेपी ने अश्विनी चौबे को दी बड़ी जिम्मेदारी
लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने अश्विनी चौबे को भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया है। हालांकि बक्सर से बीजेपी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया है।
27 March 2024 at 09:24 IST
UP: पहले चरण की 8 सीटों के लिए अब तक 46 नामांकन
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार तक 8 सीटों के लिए 42 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। आठ संसदीय क्षेत्रों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (सुरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।
27 March 2024 at 09:30 IST
रामपुर में सपा किस पर लगाएगी दांव... सस्पेंस बरकरार
आजम खान अभी जेल में हैं तो उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट को लेकर समाजवादी पार्टी बड़ी उलझन में फंसी हुई है। पार्टी ने अभी तक यहां उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। हालांकि रामपुर के सपा कार्यकर्ता चाहते हैं कि अखिलेश यादव इस निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ें। यही नहीं, अखिलेश के चुनाव ना लड़ने की स्थिति में कार्यकर्ता यहां चुनाव का 'बहिष्कार' करने पर आमादा हैं।
27 March 2024 at 09:27 IST
कंगना रनौत पर टिप्पणी को लेकर सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ शिकायत
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी कंगना रनौत पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दी है और दोनों नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
27 March 2024 at 09:25 IST
भूपेंद्र हुड्डा नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक सीट से मैदान में उतारने को लेकर चर्चा चल रही है।
27 March 2024 at 08:49 IST
अमेठी-रायबरेली पर सस्पेंस बरकरार
लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अब तक 7 सूची जारी कर दी हैं। हालांकि कांग्रेस ने गांधी परिवार के सबसे मजबूत गढ़ रहे रायबरेली और अमेठी में अपने प्रत्याशियों का ऐलान अभी तक नहीं किया है। मंगलवार देर शाम कांग्रेस की 7वीं सूची आई। इसमें छत्तीसगढ़ की 4 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 27 March 2024 at 09:10 IST