अपडेटेड 21 March 2024 at 11:55 IST
लोकसभा चुनाव: 10-5-2 रुपए के सिक्के लेकर फॉर्म भरने पहुंचा निर्दलीय उम्मीदवार, जमा किए 25 हजार
Lok Sabha Elections: स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विनय चक्रवर्ती ने जबलपुर में चुनाव लड़ने के लिए 25 हजार रुपए के सिक्के जमा करवाए।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

MP Candidate Deposited Coins : लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी हो गई है। जिन राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं, उन पर प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, जबलपुर में एक अलग ही स्टाइल में सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में भुगतान किया गया। जहां एक उम्मीदवार ने 25 हजार रुपए के सिक्के जमा करवाए हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विनय चक्रवर्ती जबलपुर में चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने सुरक्षा जमा के रूप में भुगतान 10 रु. और 2 रु. के सिक्कों में किया है। 25 हजार रुपए के सिक्के लेकर वह नामांकन फार्म लेने पहुंचे थे।
सिक्के लेकर पहुंचा DM ऑफिस
लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने की योजना बना रहे जबलपुर के एक निवासी ने नामांकन फॉर्म लेते वक्त सुरक्षा जमा के रूप में भुगतान के लिए 25,000 रुपये के सिक्के जमा कराए हैं वह सिक्के लेकर जिलाधिकारी कार्यालय (District Magistrate Office) पहुंचा था।
10, 5, 2 रुपए के सिक्कों से किया भुगतान
स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विनय चक्रवर्ती जबलपुर में चुनाव मैदान में उतरना चाहते हैं। उन्होंने 10 रुपये, 5 रुपये और 2 रुपये के सिक्कों में सुरक्षा जमा के रूप में 25,000 रुपये का भुगतान किया है।
Advertisement
ऑनलाइन भुगतान नहीं हो रहा था- उम्मीदवार
विनय चक्रवर्ती ने कहा कि, "मैंने 10 रुपये, 5 रुपये और दो रुपये के सिक्कों में 25,000 रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय (District Magistrate Office) में डिजिटल या फिर ऑनलाइन तरीके से भुगतान करने की कोई सुविधा नहीं थी इसलिए उन्होंने सिक्कों में राशि का भुगतान किया जो उनके पास उपलब्ध थे।
यह भी पढ़ें : Earthquake: अरुणाचल प्रदेश में देर रात दो बार कांपी धरती
Advertisement
स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे चुनाव
उम्मीदवार विनय चक्रवर्ती ने कहा कि, ''मैं एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं।'' वहीं, जबलपुर जिले के रिटर्निंग अधिकारी और जिलाधिकारी दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि संभावित उम्मीदवार द्वारा सिक्कों में किया गया भुगतान प्राप्त कर लिया गया और उसकी रसीद उन्हें दे दी गई है।
बता दें पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। वहीं मध्य प्रदेश की आधा दर्जन सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 March 2024 at 10:12 IST