अपडेटेड 19 April 2024 at 12:54 IST

लोकसभा चुनाव 2024: अंडमान में अबतक 8.64 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए हो रही है वोटिंग।

Follow : Google News Icon  
Lok Sabha Elections
अंडमान में वोटिंग | Image: PTI / Representative

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हो रहे मतदान के दौरान केंद्रशाासित प्रदेश में कुल 3,15,148 मतदाताओं में से 8.64 प्रतिशत से अधिक ने सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) बी एस जागलान ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अभी तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। हम देख सकते हैं कि बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर आ रहे हैं। ईवीएम संबंधी कुछ छोटी-मोटी गड़बड़ियां थीं लेकिन उन्हें तुरंत ठीक कर लिया गया। इससे मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आई।’’

Advertisement

केंद्रशासित प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ। एकमात्र लोकसभा सीट के लिए दो महिलाओं और पांच निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से कांग्रेस उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद कुलदीप राय शर्मा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बिष्णु पद रे के बीच है। केंद्र शासित प्रदेश में कुल 3,15,148 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं, जिनमें से 1,64,012 पुरुष, 1,51,132 महिलाएं और तृतीय लिंग श्रेणी के चार मतदाता हैं।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 19 April 2024 at 12:54 IST