अपडेटेड 18 March 2024 at 14:40 IST
लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में कांग्रेस को एक और झटका, अब कमलनाथ के इस करीबी ने थामा BJP का दामन
लोकसभा चुनाव से पहले दल-बदल की राजनीति जारी है। छिंदवाड़ा से कमलनाथ के एक और करीबी ने कांग्रेस का साथ छोड़कर BJP का दामन थाम लिया है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले दल-बदल की राजनीति जारी है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद छिंदवाड़ा में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। अब छिंदवाड़ा से कमलनाथ (Kamalnath) के एक और करीबी नेता ने BJP का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
छिंदवाड़ा से कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर ने कांग्रेस का साथ छोड़कर BJP का दामन थाम लिया है।सैयद जाफर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री, मीडिया उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता रह चुके है। बीजेपी कार्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान प्रदेश BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।
सैयद जाफर ने थाम BJP का दामन
CM मोहन यादव ने सैयद जाफर को सदस्यता दिलाई। सैयद जाफर के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने X पर पोस्ट लिखकर कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, कांग्रेस के जुझारू प्रवक्ता सैयद जाफर ने भी आज कांग्रेस को कर दिया "चलो-चलो। भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सबने छोड़ दिया साथ....कर दिया अनाथ।
छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका
बता दें कि इससे पहले भी छिंदवाड़ा के पूर्व कांग्रेस विधायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। पिछले हफ्ते पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला (इंदौर-1), अर्जुन पालिया (पिपरिया), विशाल पटेल (देपालपुर) सत्तारूढ़ दल में शामिल हुए थे। पिछले दो महीनों में मध्य प्रदेश में कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी कमलनाथ को लगातार कमजोर कर रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 March 2024 at 13:47 IST