अपडेटेड 28 March 2024 at 07:24 IST

Lok Sabha Election: नेता नहीं बेटा बनकर करेंगे सेवा, जमुई में जनता के बीच पहुंचे चिराग पासवान

जमुई से सांसद चिराग पासवान इस बार हाजीपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं, लिहाजा उन्होंने अपनी सीट पर अरुण भारती को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

Follow : Google News Icon  

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होना है। बिहार में सभी सातों चरणों में वोटिंग होगी। इसके लिए पार्टियों ने जनता के बीच चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है।

बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को एनडीए में पांच सीटें मिली हैं। एलजेपी ने इन सीटों के लिए प्रचार अभियान शुरु कर दिया है। जमुई से सांसद चिराग पासवान इस बार हाजीपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं, लिहाजा उन्होंने अपनी सीट पर अरुण भारती को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

नेता नहीं बेटा बनकर करेंगे जनता की सेवा- चिराग पासवान 

जमुई में लोगों से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा, चिराग पासवान ने जमुई की जनता से कहा कि आपने अब तक जो मुझे आशीर्वाद दिया है वही आशीर्वाद अरुण भारती जी को भी दीजिए। मैं यह वादा आप लोगों से करता हूं कि मुझसे बेहतर सांसद यह अपने आप को साबित करके दिखाएंगे मैं बीते कुछ समय से पार्टी और परिवार की बड़ी जिम्मेदारियां में उलझा रहा 2014 में मैं जिस समर्पण और भाव के साथ आया था जिस तरीके से मुझे काम करना चाहिए था शायद मैं उतना नहीं कर पाया लेकिन आप लोगों से एक वादा करता हूं अरुण भारती जी को किसी अन्य जिम्मेदारी में न देकर सिर्फ और सिर्फ जमुई की जनता के लिए समर्पित करूंगा गांव-गांव जाना है घर-घर जाना है जितने भी कार्य बाकी रह गए वह सभी काम हमें पूरे करने हैं।

Advertisement

मुझसे बेहतर सांसद बनेंगे अरुण भारती - चिराग

मैं ये वादा आप लोगों से करता हूं कि मुझसे भी ज्यादा इस क्षेत्र की समस्याएं ये संसद में उठाएंगे। जमुई का नेता नहीं, बेटा बनकर यहां के लोगों की सेवा करेंगे और मुझसे भी बेहतर सांसद साबित होंगे। कहीं भी और कभी भी आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें : AAP पर कसा शिकंजा, 45 करोड़ खर्च को लेकर ED ने इन नेताओं को भेजा समन

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 28 March 2024 at 06:57 IST