sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड May 26th 2024, 15:56 IST

छठे चरण में INDI वालों के छूटे छक्के, सातवें में पूर्वांचल का होगा प्रहार, PM मोदी का विपक्ष पर वार

पीएम ने कहा कि सातवें चरण में इंडी वालों पर पूर्वांचल का प्रहार होगा और पूर्वांचल का प्रहार जिस पर हुआ, वो मैदान से बाहर जाकर गिरता है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
PM Modi describes Ghazipur as land of bravehearts
PM Modi describes Ghazipur as land of bravehearts | Image: PTI

LoK Sabha Election : लोकसभा चुनाव के 6 चरणों की मतदान हो चुका है, सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है। अंतिम चरण में 400 पार के लक्ष्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां कर भाजपा और एनडीए के लिए पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं और विरोधियों पर जमकर प्रहार कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देशवासियों ने छठे चरण के मतदान ने इंडी गठबंधन के छक्के छुड़ा दिए हैं, अब सातवें चरण में इंडी वालों पर पूर्वांचल का प्रहार होगा और पूर्वांचल का प्रहार जिस पर हुआ, वो मैदान से बाहर जाकर गिरता है। 4 जून 2024, ये तारीख भारत का ​भविष्य तय करने जा रही है।

4 जून को देश एक नई उड़ान के लिए पंख फैलाएगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमृतकाल के संकल्प, विकसित भारत का निर्माण, 140 करोड़ सपने 4 जून को देश एक नई उड़ान के लिए पंख फैलाएगा। इसलिए करोड़ों लोग 4 जून का इंतजार कर रहे हैं। देश को पता है, 4 जून से ही भारत के तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का मतलब है, हर भारतवासी के पास आगे बढ़ने के ज्यादा मौके, हर भारतवासी के पास अपनी आय बढ़ाने के ज्यादा मौके।

विरोधियों पर बरसे पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि कुछ ताकतें ऐसी भी हैं, जिन्हें भारत की प्रगति से पेट में दर्द हो रहा है। ये लोग 4 जून को लेकर अलग ही सपने देख रहे हैं। पाकिस्तान में सपा-कांग्रेस के इंडी गठबंधन के लिए दुआ पढ़ी जा रही है। सीमा पार से जिहादी उन्हें समर्थन दे रहे हैं। यहां सपा-कांग्रेस वाले वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं। इनका मुद्दा देश का विकास नहीं, ये भारत को कई दशक पीछे ले जाना चाहते हैं।

इंडी वाले वही चाहते हैं जो देश विरोधा ताकतें- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी जमात कह रही है, हम आएंगे तो जम्मू-कश्मीर में फिर से 370 लगाएंगे, ये शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने वाले कानून CAA को रद्द करेंगे। यही तो भारत विरोधी ताकतें भी चाहती हैं, फिर इंडी वाले यही क्यों चाहते हैं?

वो दिन दूर नहीं जब यूपी में भी ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी- पीएम मोदी

बीजेपी के स्टार प्रचारक ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब यूपी में भी ब्रह्मोस मिसाइल बना करेगी और ब्रह्मोस​ मिसाइल ऐसी है, जिसका खौफ दूर-दूर तक है। दुनिया के कई देशों में ब्रह्मोस मिसाइल की मांग रही है, लेकिन कांग्रेस ने उनके सामने भी रोड़े अटकाए। इंडी वाले चाहते हैं, भारत रक्षा क्षेत्र में न आत्मनिर्भर बने और न ही भारत में हथियार एक्सपोर्ट करने की क्षमता पैदा हो। ये इंडी वाले चाहते हैं कि विदेशी हथियारों की डील होती रहे और इनकी दलाली आती रहे।

इसे भी पढ़ें : दिल्ली को केजरीवाल ने दर्द और...,अस्पताल में आग की घटना पर भड़के मनोज तिवारी ने सरकार पर फोड़ा ठीकरा

पब्लिश्ड May 26th 2024, 15:56 IST