अपडेटेड 16 March 2024 at 20:34 IST

Lok Sabha Election: 85 साल से ज्यादा उम्र, 40 % से अधिक दिव्यांगता वाले लोग घर से डाल सकेंगे वोट

लोकसभा चुनाव में पहली बार 85 वर्ष से अधिक आयु के लोग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोग घर से मतदान कर सकेंगे।

Follow : Google News Icon  
Election Commission
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार | Image: Youtube Video grab Election Commission

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को घोषणा की कि लोकसभा चुनाव में पहली बार 85 वर्ष से अधिक आयु के लोग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोग घर से मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम 85 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए घर पर वोट देने की सुविधा के लिए तैयार हैं और नामांकन से पहले हम विकल्प चुनने के लिए उनके घरों में फॉर्म 12डी भेजेंगे।’’

कुमार ने यहां लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने पहले भी विधानसभा चुनावों में देश के कुछ हिस्सों में यह कोशिश की थी लेकिन यह पहली बार है जब इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे घर से मतदान का विकल्प चुनते हैं तो हम उनके आवास पर उनके लिए मतदान की व्यवस्था करेंगे। हमारा अनुभव है कि इनमें से अधिकांश लोग बूथों पर आना चाहते हैं क्योंकि वे लगातार हमारे लोकतंत्र का हिस्सा रहे हैं ... अगर वे बूथ पर आते हैं तो उन्हें स्वयंसेवक और व्हीलचेयर की सुविधा मिलेगी।’’

कुमार के अनुसार, 82 लाख पंजीकृत मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 88.4 लाख है। कुल 2.18 लाख मतदाता ऐसे हैं जो सौ साल या उससे ऊपर के हैं।

Advertisement

कुमार ने कहा कि देश में 97.8 करोड़ पात्र मतदाता हैं, जिनमें से 49.72 करोड़ पुरुष मतदाता हैं और 47.1 करोड़ महिलाएं हैं। कुल 543 लोकसभा सीट के लिए मतदान सात चरणों में होंगे, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों के लिए मतदान के साथ होगी। मतगणना 4 जून को होगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें : 'अधूरी हसरतों का इल्ज़ाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं...',EVM से जुड़े सवाल पर CEC का कटाक्ष

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 March 2024 at 20:34 IST