अपडेटेड 5 May 2024 at 14:53 IST
'ओवैसी अगर बीमारी है तो माधवी लता दवाई है', AIMIM चीफ पर BJP नेता कपिल मिश्रा का हमला
हैदराबाद में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ओवैसी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि अवैसी अगर बीमारी है तो माघवी लता दीदी दवाई हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

AIMIM असदुद्दीन ओवैसी के रजाकार वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने जोरदार हमला किया है। कपिल मिश्रा ने कहा कि ओवैसी अगर बीमारी है तो माधवी लता दवाई हैं। बीते दिन कपिल मिश्रा चुनाव सभा को संबोधित करने के लिए तेलंगाना के हैदराबाद पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जमकर ओवैसी के ऊपर हमला बोला।
बता दें, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा हैदराबाद में भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार करने के लिए गए थे। इस दौरान भाजपा नेता ने AIMIM चीफ पर जोरदार हमला करते हुए कहा, "ओवैसी अगर बीमारी है तो माधवी लता दवाई है। उनके पास बीमारी है, हमारे पास डॉक्टर है। हैदराबाद में हर बार हम खुद को बचाने के लिए वोट करते थे, इस बार ओवैसी को हटाने के लिए वोट होगा।"
उन्होंने कहा कि ये जितनी लंबी जुबान चलती थी ना उसका पूरा ऑपरेशन अबकी बार करेंगे। जितनी बार भी हैदराबाद आया, अभी तक अपने को बचाने के लिए वोट करते थे। ओवैसी अबकी बार तेरे को हटाने के लिए वोट करेंगे।
अमित शाह के बयान पर ओवैसी का पलटवार
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर पलटवार करते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो रजाकार थे वे पाकिस्तान भाग गए और जो देश के प्रति वफादार हैं वे यहीं रह गए। बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि 40 साल से हैदराबाद लोकसभा सीट पर रजाकारों का कब्जा है। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए औवेसी ने कहा, "भाजपा के नेता अक्सर (हैदराबाद लोकसभा सीट के बारे में) बयान देते हैं कि 'रजाकारों ने 40 साल तक शासन किया है', ’पुराना शहर (हैदराबाद ) आईएसआईएस का अड्डा है और सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी’।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 11:51 IST