अपडेटेड 14 April 2024 at 19:17 IST

Noida: डॉ. महेश शर्मा के लिए अमित शाह ने मोबाइल पर जनसभा को किया संबोधित, मांगी रिकॉर्ड वोट से जीत

भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में अमित शाह ने मोबाइल पर जनसभा को संबोधित किया और गौतमबुद्ध नगर से सबसे ज्यादा वोट से जीत की अपील की।

Follow : Google News Icon  
Amit Shah Noida rally
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा | Image: republic

Lok Sabha Election Amit Shah Noida Rally: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के पक्ष में शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह को एक जनसभा को संबोधित करना था। खराब मौसम की वजह से गृह मंत्री अमित शाह नोएडा में आयोजित चुनावी सभा को टेलीफोन के माध्यम से नोएडा की जनता को संबोधित किया।

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि महेश शर्मा को दिया जाने वाला हर एक वोट नरेंद्र मोदी को जाएगा। खराब मौसम के कारण मैं आप लोगों के बीच नहीं आ पा रहा हूं। मैं महेश शर्मा के विजय जुलूस में आपके बीच जरुर आऊंगा।

गौतमबुद्ध नगर की जनता से की भारी मतों से जीत की अपील

अमित शाह के चुनाव बाद सांसद डॉ. महेश शर्मा के विजय जुलूस में शामिल होने की बात सुनकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिली। चुनावी सभा का आयोजन नोएडा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डा. महेश शर्मा के समर्थन में किया गया था। नोएडा के सेक्टर-33 में आयोजित जनसभा को अमित शाह ने फोन से संबोधित किया। उन्होंने नोएडा की जनता से मिलने का आश्वासन दिया है। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर की जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक वोट देकर डॉ. महेश शर्मा को भारी मतों से चुनाव जिताएं।

अब तक की सबसे बड़ी चुनावी जनसभा

इस मौके पर नोएडा विधायक पंकज सिंह राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी आदि मौजूद रहे। हालांकि, सेक्टर-33 स्थित जनसभा में भारी भीड़ एकत्र हुई थी। भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों पूरा नोएडा शहर जनसभा में उमड़ पड़ा हो। राजनैतिक विश्लेषक इस जनसभा को अब तक की सबसे बड़ी चुनावी जनसभा बता रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Kidney: नवरात्रि व्रत के साथ किडनी को करना है साफ, तो न करें ये काम; इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 14 April 2024 at 18:08 IST