अपडेटेड 13 April 2024 at 14:14 IST
भारी संख्या में बाहर आएं और अपने मताधिकार का...लोकसभा चुनाव से पहले श्री श्री रविशंकर की अपील
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले श्री श्री रविशंकर ने लोगों से अपील की है कि वो भारी संख्या में बाहर आएं और अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करें।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियां देश के कोने-कोने में देखने को मिल रही है। तमाम राजनीतिक दल भी अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। इस बीच आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के प्रमुख और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है। आध्यात्मिक गुरु ने लोगों से उत्सव की भावना के साथ चुनाव में भी अपनी भागीदारी दर्ज कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जैसे आप किसी त्योहार में अपनी भागीदारी दर्ज कराते हैं, वैसे ही चुनाव में भी दर्ज कराएं।
श्री श्री रविशंकर ने कहा, "मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और देश की विकास यात्रा का हिस्सा बनें। उन्हें आगामी चुनावों को एक त्योहार के रूप में मानना चाहिए। हमें खामियों पर हमेशा अफसोस या विलाप नहीं करना चाहिए। यह अक्सर देखा जाता है कि सकारात्मक और प्रगतिशील मानसिकता वाले लोग भी वोट नहीं देते हैं। मैं सभी से बड़ी संख्या में बाहर आने और वोट करने की अपील करता हूं, यह एक लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है। चुनाव का नतीजा तय करें।"
भविष्य और कल्याण के लिए करें वोट: रवि शंकर
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोगों के पास यह तय करने का अधिकार सुरक्षित है कि उन्हें किसे वोट देना है। हम लोगों से यह नहीं पूछ सकते कि किसे वोट देना है, हम बस इतना कर सकते हैं कि वे देश के भविष्य और कल्याण के लिए वोट करें और देश के लिए एक सक्षम नेता चुनें।
इसे भी पढ़ें: LIVE: भोपाल की अलीगंज हैदरी मस्जिद में गूंजा 'हर हर मोदी घर घर मोदी', बिहार में लालू को बड़ा झटका
Advertisement
PM मोदी के नेतृत्व से बढ़ा देश का कद: श्री श्री रविशंकर
आध्यात्मिक गुरु रविशंकर ने कहा, “देश को एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जो लोगों के दिमाग को पढ़ सके, परंपराओं के साथ-साथ देश को भी समझ सके और उन्हें इस बात की खुशी है कि अब तीनों उद्देश्य हासिल कर लिए गए हैं।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व से देश का कद बढ़ा है। प्रधानमंत्री इतने कम समय में भारत की आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने, लोगों के जीवन स्तर और संस्कृति में सुधार लाने में सफल रहे हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 07:05 IST