अपडेटेड 28 May 2024 at 12:09 IST
'जो खुद को दलितों आदिवासियों के सबसे बड़े हितैषी मानते हैं वो...,' आरक्षण पर PM का विपक्ष पर हमला
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरक्षण को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला किया है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरक्षण को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला किया है। एक वीडिया इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि जो खुद को दलितों आदिवासियों के सबसे बड़े हितैषी मानते हैं वो वे उनके घोर दुश्मन हैं।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "इन्होंने रातोंरात शिक्षण संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थान बना दिया। इन्होंने यूनिवर्सिटी को भी अल्पसंख्यक दर्जा दे दिया और आरक्षण के अधिकार को छीन लिया गया। संविधान की पीठ पर छुरा घोंपा गया।"
कांग्रेस को पीएम मोदी ने घेरा
कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर एक बार फिर से पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा "कांग्रेस का घोषणापत्र देखते ही मैंने सबसे पहले कहा कि इसमें मुस्लिम लीग की छवि दिख रही है. पहले इन्होंने जवाब नहीं दिया। इसके बाद मैंने एक एक चीज छानी। इन्होंने खेलों में अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने की बात कही। मेरे देश के युवा फिर जाएंगे कहा। इन्होंने कहा, ये लोग टेंडर में भी अल्पसंख्यकों को आरक्षण देंगे। यानी किसी ब्रिज का टेंडर निकलेगा, अभी व्यवस्था है कि इसमें कंप्टीशन होती है जो आगे निकलता है, उसे टेंडर मिलता है. लेकिन धर्म के आधार पर टेंडर दे देंगे और ब्रिज गिर जाता है तो ये बहुत बड़ा खतरा होगा।"
101 गाली खाकर गाली प्रूफ बन गया हूं- पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि जहां तक मोदी का सवाल है मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं। मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थी, तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है और वे इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 28 May 2024 at 10:18 IST