अपडेटेड 16 April 2024 at 10:56 IST

Lok Sabha Election: 'लालू परिवार के लिए सीटें पड़ रही कम...', RJD प्रमुख पर सीएम योगी का बड़ा हमला

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Follow : Google News Icon  
Lalu Yadav CM Yogi
लालू यादव और सीएम योगी | Image: PTI

लोकसभा चुनाव में के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होने जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अप्रैल, सोमवार को बिहार के नवादा और औरंगाबाद में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से गुंडाराज और परिवारवाद की राजनीति को खत्म करने के लिए NDA को वोट देने की अपील की। यूपी सीएम योगी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला किया है। सीएम योगी ने कहा कि लालू परिवार के लिए लोक सभा चुनाव में सीटें कम पड़ रही है। उनके लिए परिवार पहले आता है। 

सीएम योगी ने आगामी लोकसभा चुनाव को नेशन फर्स्ट बनाम फैमली फर्स्ट बताया। वहीं दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि वह परिवार तक की ही सीमित रहते हैं। परिवार के बाहर उनकी सोच है ही नहीं। सीट मिलनी है तो उनके परिवार के किसी को मिलनी है, योजना का लाभ मिलना है, तो उनके परिवार को मिलना है। एक परिवार यहां है और एक परिवार उत्तरप्रदेश में भी है। उत्तरप्रदेश की जनता पहले ही उनका जवाब दे चुकी है और बिहार के लोगों को भी उन्हें जवाब देना होगा।’’

'वो पहले राम के अस्तित्व पर सवाल करते फिर कहते राम सबके हैं…'

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और राजद के लोग पहले तो भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा करते थे और अब जबकि अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए तो वे कहते हैं कि राम सबके हैं, इसलिए उनपर विश्वास नहीं कीजिए, ये धोखा देंगे, धोखा देकर फिर से बिहार वासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि पहचान का संकट खड़ा करने वालों को एक-एक वोट के लिए तरसा दीजिए।

पेपर लीक रोकने में नाकाम रहे योगी: तेजस्वी यादव

इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने यूपी के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि फिलहाल वह प्रश्नपत्र लीक होने के कारण बेदाग परीक्षा आयोजित करने में असमर्थ हैं। शायद यही कारण है कि उनके राज्य से इतने सारे लोग नौकरी की तलाश में बिहार आए।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: जमीन घोटाला मामले में ED का एक्शन तेज, झारखंड में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 16 April 2024 at 09:31 IST