अपडेटेड 20 May 2024 at 09:00 IST

Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर मतदान जारी

जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

Follow : Google News Icon  
Lok Sabha Election 2024
वोटिंग | Image: PTI/File

जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ। निर्वाचन क्षेत्र के कुछ इलाकों में लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े देखा गया। मतदान शाम छह बजे खत्म होगा।

इस चुनाव में 17.37 लाख योग्य मतदाताओं में से 500 से अधिक 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता हैं। राजनीतिक विश्लेषकों ने इस सीट पर भारी मतदान की उम्मीद जतायी है।

उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में तीन जिलों कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपुरा की 18 विधानसभा सीट आती हैं और इसमें बडगाम के दो क्षेत्र भी शामिल हैं जिन्हें दो साल पहले परिसीमन आयोग की सिफारिशों पर शामिल किया गया है।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद पहले बड़े राजनीतिक मुकाबले में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के सामने सबसे बड़ी चुनौती अलगाववादी से नेता बने और पूर्व मंत्री सज्जाद लोन की है जो पीपुल्स कांफ्रेंस का नेतृत्व कर रहे हैं।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य मीर मोहम्मद फयाज को मुकाबले में उतारा है जबकि जेल में बंद अलगाववादी नेता नईम अहमद खान का भाई मुनीर खान बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि 2,103 मतदान केंद्रों पर 8,000 से अधिक चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है और 28 मतदान केंद्र कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के सीमावर्ती इलाकों में स्थित हैं।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 May 2024 at 09:00 IST