अपडेटेड 11 May 2024 at 11:10 IST
'सियासत अकबर ओवैसी के घर की...', नवनीत राणा के बयान पर दिखी AIMIM चीफ के भाई की बौखलाहट
बीजेपी सांसद नवनती राणा के बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के भाई की बौखलाहट सामने आई है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read
भारतीय जनता पार्टी की हैदराबाद से उम्मीदवार माधवी लता के लिए लोगों से वोट की अपील करने भाजपा सांसद नवनती राणा बीते दिन हैदराबाद पहुंची। हैदराबाद में उन्होंने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर पलटवार करते हुए 15 सेकेंड वाला बयान दे दिया। इसे लेकर अब अकबरुद्दीन ओवैसी के भाई की बौखलाहट सामने आई है। अकबरुद्दीन ने अपने कार्यक्रम में भाषा की मर्यादा को पार करते हुए कहा कि सियासत अकबर ओवैसी के घर की लौंडी है।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, "सियासत अकबर ओवैसी के घर की लौंडी है। मेरे बाप ने मुझे बताया कि सही वक्त पर सही फैसले को ही सियासत कहते हैं। जिनकी मौत हो चुकी है, उन मुर्दों में अकबर ओवैसी अपने अल्फाज की जान नहीं डालना चाहता। मैं कहता था ना अरे चूड़ी का बच्चा नहीं हूं समझे। तुम जाल फेकोगे मैं जाल में आ जाऊंगा। नहीं मैं जाल में आने वाला नहीं हूं। बहुत भौंकने वाले भौंक रहे हैं, भौंकने दो, बोलने दो। हरेक का जवाब देने मेरी आदत नहीं है। जब शेर और हाथी गुजरता है तो कुत्ते और हाथी जरूर भौंकते हैं।"
क्या था नवनीत राणा का बयान?
हैदराबाद में माधवी लता के लिए वोट की अपील करते हुए जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अकबरुद्दीन के 15 मिनट पुलिस हटा दो वाले बयान पर नवनीत राणा ने ओवैसी को घेरते हुए कहा था, "छोटा भाई बोलता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो फिर हम दिखाते हैं, हम क्या करते हैं तो मैं उनको कहना चाहती हूं कि छोटे भाईसाहब आपको तो 15 मिनट लगेंगे लेकिन हमें सिर्फ 15 सेंकड लगेंगे। 15 सेकंड के लिए अगर पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को यह पता भी नहीं चल पाएगा कि वे कहां से आए और कहां गए।"
अकबरुद्दीन के किस बयान ने मचाया बवाल
दरअसल, 2013 में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बयान में कहा था, "अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए तो हम 25 करोड़ (मुसलमान) 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे। हम बता देंगे कि किसमें कितनी हिम्मत है। हम उन्हें दिखा सकें कि हम क्या कर सकते हैं।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 11 May 2024 at 10:49 IST