अपडेटेड 8 March 2024 at 11:12 IST
Congress First List:राहुल वायनाड से तो अमेठी से कौन,आज कांग्रेस की पहली लिस्ट में खत्म होगा सस्पेंस?
भाजपा की पहली लिस्ट के बाद दूसरी का इंतजार है तो कांग्रेस की पहली सूची की ओर सब नजर गड़ाए बैठे हैं। लेकिन सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Congress First List: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस में क्या परिवारवाद का झंडा फिर बुलंद होगा? क्या राहुल गांधी वायनाड के लिए अमेठी छोड़ देंगे या फिर प्रियंका गांधी मां की सीट रायबरेली से ताल ठोकेंगी? ऐसे सभी सवालों को लेकर तमाम सवालों का जवाब मिल सकता है। कांग्रेस की पहली सूची आ सकती है। सूत्र बता रहे हैं कि उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लग चुकी है। गुरुवार को कांग्रेस सीईसी यानि केन्द्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक हुई। जिसमें आलाकमान ने नाम तय कर लिए हैं!
बताया जा रहा है कि पार्टी ने महागठबंधन के साथियों की डिमांड, दबाव और ख्वाहिशों को ध्यान में रख सूची बनाई है। इसमें 40 नाम हैं एक राहुल गांधी का भी।
कांग्रेस की पहली सूची
40 नामों में राज्यसभा सांसद राहुल गांधी का नाम शामिल है। उनका वायनाड से लड़ना लगभग फाइनल है लेकिन अमेठी को लेकर सस्पेंस कायम है। केरल में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने वायनाड सीट के लिए राहुल गांधी का नाम सुझाया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वो परंपरागत सीट को छोड़ देंगे या फिर वहां से भी किस्मत आजमाएंगे। 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें स्मृति इरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर भी सस्पेंस बरकरार है। इस बीच एक खबर मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद को लेकर है। कहा जा रहा है कि राधाकृष्ण डोड्डामणि गुलबर्गा से उम्मीदवार हो सकते हैं और 81 साल के खड़गे उन्हें अपने बदले उन्हें मैदान में उतरवा सकते हैं। जयराम रमेश ने अमेठी पर कहा- कि कल या परसों लिस्ट आ जाएगी और खुलासा हो जाएगा कि कौन कहां से लड़ेगा। राहुल और प्रियंका पर सीईसी फैसला लेगी।
कांग्रेस विधायक दल के नेता वीडी सतीसन ने बताया कि पार्टी केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि चार सीटों पर सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। सतीसन ने बताया कि सीईसी ने फैसला कर लिया है कि 16 सीटों पर कौन-कौन उम्मीदवार होंगे. AICC आज उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी.
Advertisement
सीईसी बैठक में हुआ क्या?
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत अन्य नेता मौजूद रहे। मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा की बात कही जा रही है। इसमें दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और लक्षद्वीप की लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल का नाम भी इसमें शामिल हैं।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 8 March 2024 at 11:12 IST