अपडेटेड 15 April 2024 at 07:39 IST
BJP Manifesto: ड्रोन पायलट, लखपति दीदी, IT...नारी शक्ति के लिए बीजेपी के चुनावी पिटारे में क्या है?
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने चुनावी पिटारे से भारतीय महिलाओं के लिए कई वादे किए हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 4 min read

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। फिर से वापसी के दावे और उम्मीद के साथ भाजपा ने अपना चुनावी पिटारा खोला, जिसमें GYAN (Garib Yuva Ann Nari) के विकास पर खास फोकस रखा गया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में गरीब, युवा और अन्नदाता यानि किसी और नारी के विकास के लिए कई योजनाएं तैयार की है। लखपति दीदी से लेकर ड्रोन पायलट, आईटी और टूरिज्म तक बीजेपी अपने चुनावी पिटारे से महिलाओं के लिए बहुत कुछ लेकर आ रही है।
महिलाओं के विकास और सुरक्षा के लिए बीजेपी ने अपनी वापसी पर कई योजनाओं को आगे बढ़ाने का वादा किया है। जैसे लखपति दीदी, ड्रोन पायलट जैसी कई चीजों के बारे में कहा गया है। घोषणापत्र में नारी शक्ति के विकास पर फोकस करने की बात कही गई। IT, शिक्षा, स्वास्थ्य, रिटेल और टूरिज्म सेवाओं के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही मोदी सरकार लखपति दीदी योजना को आगे बढ़ाते हुए 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने की गारंटी भी दी है। नमो ड्रोन योजना के तहत छोटे-छोटे शहरों में महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाया जाएगा। उन्हें इसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
सर्वाइकल कैंसर को लेकर शुरू की जाएगी योजनाएं
महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी बीमारी से बचाने के लिए भी मोदी सरकार योजनाएं लेकर आने वाली है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें भारत को कैंसर कैपिटल बताया गया। देश में महिलाएं सबसे ज्यादा सर्वाइकल कैंसर की शिकार होती हैं। इसे लेकर मोदी सरकार ने अपने संकल्प पत्र में ऐलान किया है कि योजनाएं चलायी जाएगी। वहीं खेल के क्षेत्र में महिलाओं के विकास के लिए भी मोदी सरकार विशेष ध्यान देने वाली है। महिलाओं के होम स्टे के लिए भी अलग योजनाएं तैयार की जाएगी।
मोदी सरकार के पिटारे में और क्या है?
- स्टार्ट अप और ग्लोबल सेंटर को बढ़ावा देकर हाई वैल्यू पर फोकस
- जन औषधि केंद्र का विस्तार होगा
- ट्रांसजेंडर को आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाया जाएगा
- 70 साल से अधिक उम्र के किसी भी वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड- 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा
- 3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प
- सस्ते सिलेंडर के बाद घर-घर पाइप से सस्ती गैस पहुंचने का काम
- बिजली बिल जीरो करने का काम करेंगे, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू किया है
- मुद्रा योजना लोन की सीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख किया जाएगा
- छोटे कस्बों के रेहड़ी पटरी वालों के लिए भी शुरू होगी मुद्रा योजना, पीएम आवास योजना में भी मिलेगी प्राथमिकता...
- नारी शक्ति पर होगा फोकस... IT शिक्षा, स्वास्थ्य, रिटेल और टूरिज्म सेवाओं के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग, 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी
- नमो ड्रोन योजना से महिलाओं को बनाया जाएगा ड्रोन पायलट...
- खेल में महिला खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं... सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति के लिए अभियान
- ग्लोबल न्यूट्रिशन हब बनाने के लिए श्री अन्न पर फोकस... छोटे किसानों को विशेष लाभ...
- नेचुरल फॉर्मिंग पर फोकस, फूड प्रोसेसिंग हब
- किसान समृद्धि केंद्रों के विस्तार का संकल्प
- जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा- बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा
- डिजिटल जनजातीय कला एकेडमी की स्थापना
- 700 से ज्यादा एकलव्य स्कूलों के निर्माण
- पूरी दुनिया में तिरुवल्लुरल कल्चरल सेंटरों का निर्माण
- तमिल भाषा का विकास
- टूरिज्म पर ज्यादा फोकस. ग्लोबल टूरिस्ट को विरासत से जोड़ा जाएगा
- महिलाओं के होम स्टे के लिए अलग योजना
- सोशल, डिजिटल फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस
- आयुष्मान आरोग्य मंदिर गांवों में बनाए जा रहे...
- ट्रक ड्राइवर के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा
- हाइवे, रेलवे, एयर वे, वॉटर वे को आधुनिक बना रहे
- 5जी विस्तार 6जी पर काम कर रहे
- वंदे भारत के तीन मॉडल चलेंगे- स्लीपर, चेयर, वंदे भारत मेट्रो
- पश्चिम के अलावा उत्तर भारत, दक्षिण भारत में और पूर्वी भारत में भी एक-एक बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट
- ग्रीन एनर्जी और एनर्जी में आत्मनिर्भरता पर फोकस
- हरित रोजगार का विस्तार
- दुनिया के हर उभरते सेक्टर का भारत को ग्लोबल हब बनाना है
- वन नेशन वन इलेक्शन पर काम होगा
- यूसीसी पर भी फोकस
संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं- 'सबका साथ-सबका विकास का भाव ही बीजेपी के संकल्प पत्र की आत्मा है।' पीएम मोदी कहते हैं- 'बीजेपी ने मेनिफेस्टो की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ- युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है।' प्रधानमंत्री का कहना है कि 10 साल में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: BJP के संकल्प पत्र में 'मोदी की 24 गारंटी'; फिर सरकार बनी तो किस वर्ग और सेक्टर पर रहेगा फोकस, समझिए
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 14 April 2024 at 12:50 IST