अपडेटेड 8 March 2024 at 14:23 IST

Lok Sabha Election: अमित शाह, चंद्रबाबू की मुलाकात और बन गई बात, NDA में कौन कितनी सीट पर लड़ेगा?

टीडीपी, बीजेपी साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। 5-6 सीटों पर सहमति बन गई है।

Follow : Google News Icon  
BJP,TDP and Jana Sena Seal Deal Ahead of Lok Sabha Polls: Reports
भाजपा -टीडीपी के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला | Image: Republic

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले (अप्रैल-मई के बीच होने की संभावना) तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जन सेना पार्टी (जेएसपी) गठबंधन बनाने के लिए साथ आए हैं।  

सू्त्रों की मानें तो डील सील हो गई है। अगर ऐसा है तो ये डील जल्द ही टीडीपी सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में वापसी का संकेत देती है। बस आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। संभावना पूरी है कि पार्टियां आगामी आम चुनाव और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव दोनों गठबंधन के रूप में लड़ सकती हैं।

नायडू-अमित शाह की मुलाकात

तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी के नेता पवन कल्याण ने गुरुवार रात राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मुलाकात की थी। चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण अमित शाह के आवास पर पहुंचे और तीनों दलों के नेताओं ने आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन पर चर्चा की।

Advertisement

सीट शेयरिंग फॉर्मूला

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं। इनमें से ही  5-6 सीटों पर सहमति बन जाने की बात कही जा रही है। सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव को दोनों के बीच सीट शेयरिंग फाइनल हुई है तो वहीं विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पवन कल्याण की जनसेना पार्टी से बात बन गई है। एपी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 6 सीटें मिलने की संभावना है। ये सीटे हैं- राजमुंदरी, नरसापुरम, विजाग, विजयवाड़ा, हिंदूपुर और अराकू। वहीं विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी को 175 में से करीब 10 और जनसेना को 25 सीटें देने का खाका तैयार है।

गढ़ मजबूत कर रही भाजपा, असम सीएम ने कहा...

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन आगामी चुनावों में पूर्वोत्तर की 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत हासिल करेगा। दावा किया, "एनडीए पूर्वोत्तर में 25 में से 22 सीटें जीतेगी। असम को छोड़कर, हमें क्षेत्र के अन्य राज्यों में सभी सीटें जीतने की उम्मीद है।"

Advertisement

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की क्षेत्रीय शाखा, नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) के संयोजक ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव सत्तारूढ़ मोर्चे के लिए "सरल चुनाव" हैं और वह बिना किसी कठिनाई के चुनाव जीतेंगे। 

उन्होंने कहा, "इस बार विकास ही एकमात्र मुद्दा है। क्षेत्र के समग्र बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर काम किए गए हैं।" मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन असम में 11 सीटें जीतने का लक्ष्य बना रहा है। उन्होंने कहा, "अगर असम के लोग अधिक आशीर्वाद देते हैं, तो हम राज्य में अपनी सीटें 12 सीटों तक बढ़ा सकते हैं। यह उससे अधिक नहीं होगी। हालांकि, इस बार सभी सीटों पर जीत का अंतर बहुत बड़ा होगा।" सरमा ने यह भी दावा किया कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा असम में निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन यह सुनिश्चित करेगा कि स्वदेशी लोग राज्य की 126 विधानसभा सीटों में से 105 का प्रतिनिधित्व करें।

असम में भी फाइनल हुई 11 सीट

बीजेपी ने असम से 11 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. शेष तीन सीटें सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के लिए छोड़ी गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वर्तमान में राज्य में नौ सांसद हैं, जबकि उसके सहयोगी एजीपी और यूपीपीएल का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। कांग्रेस के पास तीन और एआईयूडीएफ के पास एक सीट है, जबकि एक अन्य निर्दलीय सांसद है।

ये भी पढ़ें- Congress First List:राहुल वायनाड से तो अमेठी से कौन,आज कांग्रेस की पहली लिस्ट में खत्म होगा सस्पेंस?

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 8 March 2024 at 13:50 IST