अपडेटेड 19 April 2024 at 08:26 IST
लोकसभा चुनाव 2024: वोट में आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति... अमित शाह ने की मतदाताओं से अपील
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत के मौके पर मतदाताओं को वोट की ताकत के बारे में बताया और कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत के मौके पर मतदाताओं को वोट की ताकत के बारे में बताया और कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फर्स्ट टाइम वोटरों से अपील की और कहा कि हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्व है। बता दें, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों के 102 सीटों पर वोटिंग जारी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है। आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है। मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो। जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएं पहुंचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो।"
फर्स्ट टाइम वोटरों को पीएम मोदी का संदेश
फर्स्ट टाइम वोटरों से पीएम मोदी ने कहा,"लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 19 April 2024 at 08:26 IST