अपडेटेड 16 April 2024 at 16:02 IST
AAP जारी करेगी गुजरात में स्टार प्रचारकों की लिस्ट, CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता कर सकती हैं प्रचार
लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में आप के स्टार प्रचारकों की लिस्ट आज जारी होने वाली है। सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता गुजरात में प्रचार कर सकती हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। इस बीच तमाम पार्टियां अपने-अपने स्टार कैंरपेनर को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट आज जारी होने वाली है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता गुजरात में प्रचार कर सकती हैं।
आम आदमी पार्टी के सूत्र के हवाले से जानकारी मिली है कि दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता गुजरात में आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर सकती हैं। बता दें, दिल्ली शराब घोटाला के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। ईडी ने गिरफ्तारी के बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया गया लेकिन राहत नहीं मिली।
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल
गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से ‘आप’ भरूच और भावनगर सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) में उसकी सहयोगी कांग्रेस शेष 24 सीट पर चुनावी मैदान में है। ‘आप’ ने भरूच से चैतर वसावा और भावनगर से उमेश मकवाना को चुनाव मैदान में उतारा है। गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीट के लिए सात मई को मतदान होगा और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। चुनाव के बीच गुजरात में अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।
अधिकारियों का हुआ तबादला
गुजरात सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बीच रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 35 अधिकारियों को पदोन्नत व स्थानांतरित किया। सूरत और वडोदरा जैसे शहरों को इस कवायद के कारण नये पुलिस आयुक्त मिले हैं। वडोदरा पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत को सूरत का पुलिस आयुक्त बनाया गया है, जबकि गांधीनगर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) नरसिम्हा कोमर ने उनकी जगह ली है। इसके अलावा, गुजरात सरकार ने कुल 20 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति भी दी है। गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीट पर सात मई को मतदान होना है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 16 April 2024 at 15:28 IST